BIHARNationalNature

बिहार वालों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट, आज और कल होगी बारिश, अचानक बदलेगा मौसम

PATNA- बिहार में आज और कल हल्की बारिश के आसार : सूबे में बादलों का बसेरा शुरू हो गया है और न्यूनतम तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई, लेकिन अब आसमान में बादल अगले 24 घंटों में धीरे-धीरे सघन होंगे। इससे मंगलवार और बुधवार को राज्य के कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं।

Sponsored

बुधवार और गुरुवार को शीत दिवस की स्थिति बन सकती है। बिहार के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है और पुरवा के लगातार प्रवाह से बारिश की अनुकूल स्थिति बनी हुई है। मौसमविदों के अनुसार कई हिस्सों में मध्यम तो कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने के भी आसार हैं।

Sponsored

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 28 दिसंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट, जबकि 29 दिसंबर के लिए येलो अलर्ट जारी कर कहा है कि सूबे में एक दो जगह बिजली गिरने की भी घटना हो सकती है। विशेषकर राज्य के दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पश्चिम के जिलों में मेघ गर्जन की स्थिति बनेगी।

Sponsored

Comment here