AccidentBankBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPATNAPoliticsSTATEUncategorized

बिहार में शराब की खेप पहुंचाने के लिए माफिया ले रहे महिलाओं की मदद

बिहार में शराब पीने और बेचने पर पाबंदी है. ऐसे में बिहार से सटे झारखंड के जिलों में शराब माफिया सक्रिय हो गये हैं. शराब माफिया शराब की खेप मंगाने में महिलाओं का सहयोग लेने लगे हैं, ताकि पुलिस को शक नहीं हो. साहिबगंज जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के शहीद चौक पर 110 बोतल देसी शराब के साथ बिहार के भागलपुर जिला स्थित सबौर थाना क्षेत्र के लैलख गांव की महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

Sponsored

इस संबध में राजमहल इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तालझारी – महाराजपुर मुख्य मार्ग से होते हुए शराब की बड़ी खेप को साहेबगंज होते हुए बिहार पहुंचाने की योजना है. जिसके बाद पुलिस ने शहीद चौक वाहन जांच अभियान शुरू किया. इस दौरान एक टेम्पो को रोककर जांच की गई, तो 110 बोतल अवैध देसी शराब के साथ महिला को गिरफ्तार किया गया. महिला बिहार के सबौर थाना क्षेत्र के लैलख गांव की रहने वाली है.

Sponsored

पूछताछ में महिला ने बताया कि वह राजमहल थाना क्षेत्र के कल्याणचक में दुकान से शराब खरीदकर टेम्पो से बिहार के भागलपुर शराब बेचने के लिए ले जा रही थी. जब महिला से शराब से संबंधित कागजात की मांग की गई, तो कागजात नहीं दिखाने के कारण शराब को जब्त करते हुए महिला को जेल भेज दिया गया.
बता दें कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की इस लगातार कार्रवाई से शराब माफियाओं में हडकंप मचा हुआ है.

Sponsored

 

 

 

input – daily bihar

Sponsored

Comment here