AccidentBankBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPATNAPoliticsSTATEUncategorized

बिहार में पहली बार दरभंगा-सुपौल में बन रहा पानी में तैरता सोलर प्लांट, करोड़ों का इन्वेस्टमेंट

बिहार में पहली बार दरभंगा सहित इस ज़िला में बन रहा तैरता हुआ सोलर प्लांट इन इलाकों को मिलेगा लाभ : अब बिहार में कुछ अनोखा सोलर पावर प्लांट पर भी काम शुरू हो चुका है अनोखा इसलिए क्योंकि यह सोलर पावर प्लांट पानी के ऊपर तैरता रहेगा और बिजली बनाता रहेगा यह बिहार का एकमात्र पानी के ऊपर तैरता हुआ सोलर प्लांट होगा सबसे बड़ी बात यह है कि इस सोलर प्लांट का काम भी प्रारंभ कर दिया गया है।

Sponsored

दरभंगा फ्लॉटिंग सोलर प्लांट बिहार के दरभंगा जिले में पानी में तैरता हुआ बिजली घर यानी फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट बनाया जा रहा है यह फीडर से कनेक्ट होगा यानी यहां से उत्पादित बिजली ग्रीड होते हुए उपभोक्ता तक पहुंचेगा दरभंगा में बन रहा प्लॉटिंग बिजली घर की क्षमता 1.6 मेगावाट होगा बिहार में पहली बार 1 मेगावाट से अधिक का फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट बनाया जा रहा है आपको बता दूं कि इससे एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड नामक एजेंसी बना रही है बिजली कंपनी कार्यालय में 10 एकड़ से अधिक की तालाब है इसीलिए यहां पर 1.6 मेगावाट बिजली परियोजना पर काम चल रहा है और इसे दिसंबर 2021 तक पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है।

Sponsored

सुपौल फ्लॉटिंग सोलर प्लांट उधर बिहार के सुपौल में भी इस तरह का अनोखा फ्लॉटिंग सोलर प्लांट का निर्माण पर काम हो रहा है सुपौल बिजली घर की क्षमता 0.525 मेगावाट है यहां कंपनी ने एजेंसी का चयन का काम शुरू कर दिया है जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड नामक एजेंसी किस पर काम कर रही है परियोजना में लगभग तीन करोड़ तक खर्च आने की अनुमान है वहीं ईसे जून में ही पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन इस परियोजना में देरी की वजह से इस परियोजना को पूरा नहीं किया गया है।

Sponsored

 

 

input – daily bihar

Sponsored

Comment here