ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsNationalNature

बिहार में जबर्दस्त गर्मी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, कहा-लू से रहे सावधान

मौसम अलर्ट: मार्च में ही चलेगी भीषण लू, सामान्य से कहीं ज्यादा गर्मी पड़ने की संभावना : इस साल मौसम में व्यापक बदलाव देखने को मिलेगा। अगले तीन महीनों में सामान्य से कहीं ज्यादा गर्मी पड़ने की संभावना है। मार्च से ही लू चलने लगेगी। हीटवेव (लू) चलने के दिन ज्यादा पड़ेंगे। राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिणी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडीशा और आंध्र प्रदेश में मार्च से लू चलने के आसार हैं। वहीं, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा व पांचों दक्षिणी राज्यों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहने की उम्मीद है।

Sponsored

यानी पिछले वर्षों की तुलना में कम लू चलेगी। मार्च में बारिश भी सामान्य या सामान्य से कम हो सकती है। मार्च में सामान्य रूप से देशभर में 30.4 मिलोमीटर बारिश होती है। दरअसल, 83% से 117% तक बारिश होने को सामान्य माना जाता है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक मार्च से मई के दौरान राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा व आंध्र प्रदेश के अलावा तटीय तमिलनाडु व तटीय कर्नाटक, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और अधिकांश पूर्वोत्तर राज्यों में रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक ही दर्ज होगा।

Sponsored

Comment here