ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

बिहार में इन जिला के तीन प्रखंड से होकर गुजरेगी रिंग रोड, जानिए

बिहार वासियों के लिए एक और बड़ी सौगात केंद्र सरकार के द्वारा हरी झंडी अब बिहार को और बढ़-चढ़कर इंफ्रास्ट्रक्चर के मामलों में बढ़ावा मिला शहर के कई अन्य महत्वपूर्ण जगहो पर ट्रैफिक जाम की समस्या के कारण होने वाले आम नागरिकों की परेशानियां को देखते केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है।

Sponsored

बिहार के मुजफ्फरपुर में यहां की ट्रैफिक परेशानियां को देखते हुए केंद्र सरकार ने रिंग रोड बनाने की अनुमति दी है प्रस्तावित रिंग रोड की लंबाई लगभग 17.5 किलोमीटर बताई जा रही है जोकि मुशहरी, कुढ़नी व कांटी क्षेत्र में आएगा।

Sponsored

इस रिंग रोड की प्रस्तावना एनएचएआई ने तैयार की थी जोकि दरभंगा फोरलेन से सदातपुर फोरलेन के बीच बनेगी यह रिंग रोड मुजफ्फरपुर के रघुनाथपुर जगदीश, रोहुआ, भटौलिया उर्फ शाहजहांपुर, रोहुआ राजाराम, मुशहरी उर्फ राधानगर, रोहुआ आपुछ, कोठिया, हसनचक अहमद, मोहम्मदपुर मोबारक, चकभिक्खी, विशुनपुर गिद्धा, माधोपुर सुस्ता, मधौल, खबरा उर्फ किरतपुर, मादापुर रैनी, चकिनौटा हरपुर, शाहपुर बारमतपुर व सदातपुर गांव से होकर गुजरेगी।

Sponsored

Comment here