ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

पटना का तारामंडल अब होगा 3D कार्य शुरू, जाने

बचपन से अंतरिक्ष एक ऐसा विषय है जिसको लेकर बच्चे बूढ़े हर कोई जिज्ञासु रहते है तो वही राज्य सरकार के द्वारा बिहार की पहली 3D प्लेटोरियम को समायोजित करने की योजना शुरू कर दी गई है जी हां यहां बात की जा रही है बिहार की राजधानी पटना में बने तारामंडल को अपडेट करने की जिसमें आप सौरमंडल को और अच्छी तरह से देख कर करीब महसूस कर पाएंगे हाल ही में दिए गए निर्देश के अनुसार इनकी रिनोवेशन की कार्य शुरू कर दी गई है

Sponsored

पटना के तारामंडल भवन के स्ट्रक्चर एवं लोड को समझते हुए बीते शनिवार से ही इस ऑडिटोरियम के इंटीरियर रिनोवेशन पर काम शुरू कर दी गई है जिसमें सबसे पहले तारामंडल के वाटर यूनिफिकेशन और इंसुलेशन का काम किया गया इसके साथ-साथ भवन के और भी आधुनिकरण करने की जिम्मेदारी जर्मन की एक कंपनी कालजाइज को दी गई है जिसके अंतर्गत किए जाने वाले बदलाव निम्न है

Sponsored


तकरीबन 6 प्रोजेक्टर के जरिए चलेंगी फिल्म

Sponsored

बन रहे नये तारामंडल में दर्शकों को लगभग 6 प्रोजेक्टर के माध्यम से 3D पर आधारित सौर मंडल की वर्ल्ड क्लास फिल्में दिखाई जाएंगी जिसमें ऑडिटोरियम का पावर रूम ऑडिटोरियम के नीचे होगा और कंट्रोल पैनल भी ऑडिटोरियम के कोने में बनाए जाएंगे

Sponsored

इसमें राज्य की पहली 3D प्लेटोरियम भी बनेगा

Sponsored

इसके अंतर्गत लाइटिंग एवं एकूस्टिक साउंड ट्रीटमेंट मे कार्य किया जाएगा जिससे दर्शकों को फिल्म देखने मैं ऐसा एहसास होगा कि वह सौर मंडल के काफी करीब है

Sponsored

Sponsored

Comment here