ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

बिहार में अगले 24 घंटे के अंदर फिर से भीषण आंधी-पानी का अलर्ट, जानिये क्या है वजह…

Bihar Weather Report: अगले 24 घंटे बिहार में एक बार फिर 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-पानी (लाइन स्क्वेल ) गुजरेगी. इसमें कई थंडर स्टोर्म मिल कर एक साथ काफी चौड़ाई लिए गुजरते हैं. इसको लेकर आइएमडी ने अलर्ट जारी किया है.

Sponsored

बिहार के ऊपर से गुजर जायेगा

मध्य-पूर्व उत्तर प्रदेश से बिहार की तरफ 500 किमी चौड़ाई लिये यह सिस्टम तेजी से बढ़ रहा है. 23-24 मई की दरम्यानी रात या मंगलवार को यह बिहार के ऊपर से गुजर जायेगा.आइएमडी के मुताबिक, यह बंगाल की खाड़ी तक जायेगा.

Sponsored

पश्चिमी विक्षोभ के रूप में बढ़ रहा आगे

क्षेत्रीय शीर्ष मौसम विज्ञानी विवेक सिन्हा ने बताया कि मध्य उत्तर प्रदेश में यह कुछ कमजोर हुआ है. इसके बावजूद आंधी-पानी काफी प्रचंड होगी. पश्चिमी विक्षोभ के रूप में यह बेहद ताकतवर रूप में आगे बढ़े रहा है. इसमें बिहार में बारिश, ठनका और जबरदस्त मेघ गर्जन के आसार हैं. मौसम विभाग इस पर निगाह रखे हुए है.

Sponsored

ऑरेंज अलर्ट जारी

इधर मौसम विज्ञान विभाग ने बिहार के पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर और पटना जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. देर रात तक अलर्ट की संख्या और बढ़ेगी. इधर बिहार में दिन भर उत्तरी-दक्षिणी बिहार में उत्तर-दक्षिण दिशा से गुजर रही ट्रफलाइन की वजह से आंधी-पानी का दौर जारी है. केवल मध्य बिहार में आंधी-पानी की स्थिति नहीं बनी है. हालांकि, पूरे बिहार में अधिकतम तापमान सामान्य से दो से छह डिग्री तक नीचे चल रहा है.

Sponsored

पुरवा और दक्षिण-पूर्व हवा अब भी बरकरार

सोमवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बक्सर में 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. उत्तर बिहार के अधिकतर इलाकों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री या इससे कम और दक्षिणी बिहार में 35 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच पारा दर्ज हुआ है. प्रदेश में पुरवा और दक्षिण-पूर्व हवा अब भी बरकरार है.

Sponsored

Comment here