ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsJOBSNationalPolicePolitics

बिहार के 42000 प्राइमरी शिक्षकों को आज मिलेगा नियुक्ति पत्र, शपथ पत्र या आधार कार्ड जमा करना होगा

PATNA-42000 प्राइमरी शिक्षकों को आज ही मिलेगा नियुक्ति पत्रनियुक्ति पत्र के समय शपथ पत्र व आधार कार्ड देना है, 6 सेट में तैयार किया गया है नियुक्ति पत्र : प्रारंभिक स्कूलों के लिए 90762 रिक्तियों के विरूद्ध अब तक चयनित लगभग 42 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बुधवार को मिलेगा। नियुक्ति पत्र विभिन्न नियोजन इकाई के माध्यम से दिया जाएगा। जिला और प्रखंड स्तर पर नियुक्ति पत्र वितरण के लिए बनाए गए केंद्रों पर नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। सभी जिलों के एनआईसी के पोर्टल पर चयनित अभ्यर्थियों के नाम दर्ज हैं।

Sponsored

चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र लेने के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी द्वारा बनाए गए शपथ पत्र और अभ्यर्थी को आधार कार्ड ले जाना है। नियोजन इकाई को पदों की संख्या के अनुरूप चयनित अभ्यर्थियों को समिति के सदस्य सचिव के हस्ताक्षर से निबंधित डाक द्वारा भी नियुक्ति पत्र भेजा जाएगा। अभ्यर्थियों को अपना स्वास्थ्य प्रमाण पत्र स्कूलों में योगदान के समय देना है। नियुक्ति पत्र लेने के समय स्वास्थ्य प्रमाण पत्र नहीं देना है। स्कूल चयन में दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी गई है। नियुक्ति पत्र का प्रारूप 6 प्रति में तैयार किया गया है।

Sponsored

Comment here