ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

बिहार के भागलपुर से इस शहर के लिए उड़ान भरेगी विमान, जानिए

यदि बिहार मे एयरपोर्ट एवं इनके एयरलाइंस की बात की जाए तो मुख्य रूप से एक्टिव पटना की लोकनायक जयप्रकाश हवाई अड्डा ही है यहां से रोजाना लगभग भारत के सभी बड़े शहरों के लिए विमान उड़ान भर्ती है वहीं बिहार के अन्य हिस्सों में थोड़े बहुत एक्टिविटी के साथ दरभंगा एवं गाया मे विमान सेवाएं शुरू है तो वही अब बिहार के भागलपुर जिले में इसकी बात की जा रही है।

Sponsored

आपको बता दूं कि राइप एयरलाइंस के सीईओ अंकित कुमार ने यह जानकारी दी कि भागलपुर जिले से 30 सीटर वाली विमान उड़ान भरने के लिए पर्याप्त मात्रा में जगह है एवं उनकी रनवे की स्थिति भी अच्छी है बस जहां से उड़ान शुरू करने के लिए सिर्फ फ्यूल की व्यवस्था करनी बाकी है जिसके बाद यहां से हवाई जहाज अपनी उड़ानें भर पाएगी।

Sponsored

शहर से विमान की सेवाएं शुरू हो पाए इसलिए राइप एयरलाइंस की टीम भागलपुर के जिला प्रशासन के साथ एक बैठक की जिसके बाद जिला प्रशासन ने इन सभी पहलुओं को केंद्रीय नागरिक विमान व उड्डयन मंत्री ज्योतिराजदित्य सिंधिया को रिपोर्ट सौंप दी है जिसका निर्देश 3 मई तक संभावना है कि जारी कर दी जाएगी जिसके बाद भागलपुर एयरपोर्ट से फिलहाल घरेलू विमान की सेवाएं शुरू हो जाएंगे फिलहाल शुरुआत में भागलपुर से दिल्ली, कोलकाता और पटना जैसे शहरों के लिए विमान उड़ान भरेगी फिर धीरे-धीरे बाकी अन्य शहरों के लिए भी शुरू किए जाएंगे।

Sponsored

Comment here