ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

बिहार के इस जिले में दूसरी आईटी पार्क का निर्माण लगभग पूरा, जानिए क्या होगा खास

जैसा कि आपको मालूम होगा पटना की आईटी पार्क के बाद अब बिहार की दूसरी आईटी पार्क लगभग बनकर तैयार हो चुकी है इसकी मॉडल दक्षिण भारत के बेंगलुरु आईटी पार्क से ली गई है जिसकी निर्माण पिछले कुछ वर्षों से कार्यरत थी हाल ही में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार इसकी 60% काय संपूर्ण हो चुकी है इस पार्क के बन जाने से इन क्षेत्र के युवा दुनिया के किसी भी हिस्से में जुड़ने के लिए इस आईटी पार्क का सहारा ले सकेंगे साथ ही इसके साथ जुड़कर जितना फायदा उठाना होगा उतना ही फायदा उठा सकेंगे साथ ही यहां अलग-अलग तरह की स्टार्टअप प्रोग्रामिंग को भी मिलेगी बढ़ावा इसके अलावा देश विदेश की अलग-अलग कंपनियां यहां अपनी दफ्तर खोलेंगे मानो काम पूरा होते ही विकास को पंख लग गए हो।

Sponsored

बिहार की इस दूसरी आईटी पार्क का नाम सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ़ इंडिया रखी गई है जो कि भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्धारा संचालित की जा रही है इस पार्क के बन जाने के बाद किसी भी प्रकार की कारण से होने वाले होम फ्रॉम वर्क वाले आईटी इंजीनियर यहां आकर काम कर सकेंगे खासकर मिथिलांचल के आईटी सेक्टर के काम करने वाले सभी इंजीनियर के लिए यह बहुत ही सहायक होगी।

Sponsored

यह वरदान उत्तर भारत के दरभंगा को मिली है जिसके निर्माण कार्य की लागत 9.28 करोड़ की वजट रखी गई थी फिलहाल इनकी कार्य का 60% कार्य हो चुकी है जबकि बचेहुए 40 फ़ीसदी कार्य को अक्टूबर तक समाप्त कर लिया जाएगा जहा तक इस पार्क की लोकेशन की बात की जाए तो यह दरभंगा से बहादुरपुर के रामनगर डब्ल्यू आई टी के पास है, वहीं बिहार में अन्य आईटी पार्क की बात की जाए तो वर्तमान में राजगीर में आईटी पार्क कार्यत में है जबकि भागलपुर में इसकी पहल की जा चुकी है।

Sponsored

Comment here