ADMINISTRATIONBIHARBUSINESSElectionPolicePolitics

बिहार के इन 16000 युवाओं को 0% पर 10 लाख रुपए का लोन देगी नीतीश सरकार, 5 लाख होगा माफ, लिस्ट जारी

PATNA- उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने चुने गए लाभुकों की सूची जारी की, 16 हजार युवाओं को दस दस लाख का लोन मंजूर, शुरू करेंगे उद्यम- पांच लाख अनुदान और पांच लाख रुपए होगा लोन, मुख्यमंत्री उद्यमी योजनाओं के तहत किया गया चयन, पूरी चयन प्रक्रिया का लाइव प्रसारण किया गया : बिहार के 16 हजार युवाओं को अपना उद्यम शुरू करने के लिए राज्य सरकार 10-10 लाख रुपए देगी। इनमें से पांच लाख रुपए अनुदान के रूप में होंगे। पांच लाख रुपए लोन होंगे। मुख्यमंत्री उद्यमी योजनाओं के तहत इनका चयन किया गया है। उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को आयडा भवन में चुने गए लाभुकों की सूची जारी की।

Sponsored

एक लाख 60 हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा

Sponsored

लाभुकों की सूची जारी करते हुए उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि 16 हजार अभ्यर्थी अगर कम से कम 10 को भी अपने उद्यम में रोजगार देने में सफल रहते हैं तो एक साल में ही बिहार में 1 लाख 60 हजार लोगों को रोजगार मिलने का प्लॉट तैयार होगा। उन्होंने कहा कि सभी सफल लाभार्थियों को आर्थिक मदद के साथ ही उद्योग को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए ट्रेनिंग भी दी जाएगी और जब भी मदद की जरूरत होगी, उनका विभाग पूरी तरह तैयार मिलेगा। उन्होंने कहा उद्योग में बिहार को नंबर वन बनाने की मुख्यमंत्री की जिद पूरी की जाएगी।

Sponsored

तीनों योजनाओं के तहत कुल 62,324 आवेदन आए थे : सभी 16 हजार युवाओं का चयन मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति, जनजाति और अति पिछड़ा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत हुआ है। तीनों योजनाओं के तहत कुल 62,324 आवेदन आए थे। इनकी दो स्तर पर स्क्रूटनी की गई। इसके बाद 42,477 आवेदनों की सूची तैयार की गई। इन्हें एनआईसी द्वारा तैयार विशेष सॉफ्वेयर में हस्तांतरित किया गया। फिर कम्प्यूटराइज्ड लॉटरी के जरिए इनमें से 16 हजार का चयन किया गया। पूरी चयन प्रक्रिया का लाइव प्रसारण किया गया। इस मौके पर उद्योग विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी, बिहार के सभी प्रमुख उद्योग संगठनों और महिला उद्योग संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Sponsored

निरस्त आवेदक फिर कर सकते हैं आवेदन

Sponsored

उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जिन आवेदकों का आवेदन निरस्त हुआ है, उन्हें भी निराश होने की जरूरत नहीं है। वे अगले साल फिर से आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि निरस्त हुए सभी आवेदकों को एसएमएस या ईमेल के जरिए पूरी सूचना दी जाएगी कि उनका आवेदन निरस्त क्यों हुआ, ताकि अगले साल वो सावधानी से आवेदन भर सकें।

Sponsored

Comment here