BIHARBreaking NewsEDUCATIONMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

बिहार की बेटी का कमाल, जर्मनी ने शोध करने के लिए बुलाया, परिवार में खुशी की लहर

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की बेटी को जर्मनी से शोध करने का बुलावा आया है. मुशहरी प्रखंड की नरसिंहपुर निवासी एग्रीकल्चर शोध की छात्रा निष्ठा सिंह को जर्मनी के प्रतिष्ठित जॉर्ज अगस्त गोटिंगेन यूनिवर्सिटी के साथ रिसर्च में सहयोग के ‌लिए आमंत्रित किया गया है. निष्ठा वर्तमान में भारतीय वन अनुसंधान संस्थान देहरादून में शोध की छात्रा हैं.

Sponsored

निष्ठा के पिता डॉ. संजीव कुमार नीतीश्वर महाविद्यालय में दर्शनशास्त्र के प्राध्यापक हैं और मां अमिता कुमारी गंगापुर मध्य विद्यालय में शिक्षिका हैं. जिससे परिवार वालों के साथ साथ गांव वाले और आसपास के लोगों में काफी खुशी है.

Sponsored

निष्ठा की दादी ने बताया कि बहुत गर्व हो रहा है और इससे ज्यादा क्या खुशी हो सकती है कि मेरी पोती को विदेश से बुलावा आया है. वहीं माता-पिता भी काफी खुश हैं और दोनों शिक्षक हैं तो कहते हैं कि और भी बच्चों को ऐसा मौका मिलना चाहिए.

Sponsored

Comment here