AccidentBankBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPATNAPoliticsSTATEUncategorized

बाढ़ का तांडव, 20 साल पुराना पुल टूटा, दर्जनों गांवों के लिए खड़ी हुई मुसीबत

झुमरीतलैया/कोडरमा. पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश के कारण गोखाने नदी पर 20 साल पुराना बना पुल पानी के तेज़ बहाव में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. अब इस पुल से आवागमन तो पूरी तरह ठप है ही, दर्जनों गांवों के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है. यह वही पुल है, जिसके क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद पिछले तीन साल से बड़े वाहनों के आवागमन पर प्रशासन ने रोक लगा दी थी. लेकिन इतने अरसे में भी इस पुल का कोई जीर्णोद्धार नहीं किया गया बल्कि जोखिम के साथ अब तक इस पर वाहन चलते रहे और अब यह किसी काम का नहीं रहा.

Sponsored
यह पुल कांको पंचायत, बडकीधमराय होते हुए तिलैया डैम जाता है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह पुल तीन साल पहले ही बारिश में क्षतिग्रस्त हो गया था. दुर्घटनाओं की आशंका के चलते पुल के पास मिट्टी मुरम डालकर बड़े वाहनों पर रोक लगा दी गई थी. ग्रामीणों ने बताया कि पुल की साइड रेलिंग टूटकर बारिश में कब की बह चुकी है. लोगों का कहना है कि इस पुल की हालत के बारे में बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव को बताया गया था, जिन्होंने आश्वासन दिया था. इस पुल से कितने गांव प्रभावित होंगे?
input – daily bihar

Comment here