ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

फुलवारी विधायक पर केस, रुपये बांट रहे राजद कार्यकर्ता गिरफ्तार

बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गयी. शाम 4 बजे तक वोटिंग प्रक्रिया जारी रहेगी. इन सीटों पर कुल 185 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला हो रहा है.

Sponsored

वोट डालते हुए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुंगेर सांसद ललन सिंह

वोट डालते हुए  ललन सिंह

गया में वोट देने के बाद मतदाता

गया में वोट देने के बाद मतदाता

जमालपुर में पार्षद सावित्री देवी ने डाला पहला वोट

जमालपुर स्थित मतदान केंद्र पर निर्धारित समय प्रातः 8:00 से एमएलसी के लिए मतदान आरंभ हो गया. नगर परिषद क्षेत्र जमालपुर के वार्ड संख्या 20 की पार्षद सावित्री देवी ने यहां पहला वोट दिया.

Sponsored

विधायक गोपाल रविदास पर केस दर्ज

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फुलवारी में बनाए गए मतदान केंद्र पर वोटिंग के लिए पहुंचे फुलवारीशरीफ विधायक गोपाल रविदास के ऊपर आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. विधायक अपनी गाड़ी में झंडा लगाकर बूथ पर पहुंच गये थे.

Sponsored

ललन सिंह ने डाला वोट

मुंगेर के सांसद एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मुंगेर सदर प्रखंड कार्यालय पहुंचकर विधान परिषद चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि बिहार के सभी 24 विधान परिषद के सीटों पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार विजई होंगे.

Sponsored
वोट डालने के बाद ललन सिंह

सीट और प्रत्याशी की संख्या

सीट-प्रत्याशी

Sponsored
  • पूर्वी चंपारण-07
  • पूर्णिया-अररिया-किशनगंज- 07
  • भागलपुर-बांका-07
  • गोपालगंज- 06
  • मधुबनी- 06
  • मुजफ्फरपुर- 06
  • वैशाली- 06
  • पटना -06
  • नालंदा- 05
  • गया-जहानाबाद-अरवल- 05
  • सीतामढ़ी-शिवहर- 05
  • भोजपुर-बक्सर- 02

Comment here