ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

पूर्णिया के रजिस्ट्रार अमरेश सिंह के कई ठिकानों पर छापा, आय से अधिक संपत्ति मामले में विजिलेंस का एक्शन

पूर्णिया के रजिस्ट्रार अमरेश सिंह के कई ठिकानों पर विजिलेंस ने छापेमारी की है. भ्रष्टाचार के खिलाफ नीतीश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर चलते हुए निगरानी ब्यूरो ने आज बड़ी कार्रवाई की है.

Sponsored

बुधवार की सुबह पूर्णिया के जिला अवर निबंधक यानी रजिस्ट्रार अमरेश सिंह के दो ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरु की गयी है. शुरुआती पड़ताल में रजिस्ट्रार के पास अकूत संपत्ति का पता चला है.

Sponsored

रजिस्ट्रार अमरेश प्रसाद सिंह के पटना स्थित आवास और पूर्णिया के सरकारी दफ्तर और आवास पर एक साथ निगरानी की टीम ने छापेमारी की. पूर्णिया से अब तक निगरानी की टीम ने तीन लाख कैश बरामद किए हैं, जबकि पटना स्थित आवास से अब तक के 15 लाख रुपए से अधिक बरामद किया जा चुका है. इसके अलावा उनकी कई संपत्तियों के कागजात भी निगरानी के हाथ लगे हैं.

Sponsored

पूर्णिया के रजिस्ट्रार अमरेश प्रसाद सिंह के राजीव नगर के केसरी नगर इलाके में तीन मंजिला मकान भी है. इसी मकान में फिलहाल विजलेंस की टीम छापेमारी कर रही है. उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया जा चुका है और निगरानी विभाग ने इनपुट मिलने के बाद आज एक्शन लिया है. आमतौर पर रजिस्ट्रार की संपत्ति के बारे में छापेमारी खत्म होने के बाद ही जानकारी सामने आ पाएगी.

Sponsored

Comment here