ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

पटना की फेमस चाय वाली प्रियंका के बिजनेस में नया बदलाव, जाने

हाल ही में बिहार के पटना विमेंस कॉलेज के पास स्टॉल लगाकर चाय बेचने वाली प्रियंका वायरल होने की वजह से खूब सुर्खियों में रही और इसके बाद इन्होंने अपने छोटे से चाय वाले बिजनेस को अब किसी और बड़े बदलाव में बदलने की बात कर रही है जिसमें उन्होंने बताया कि मुझे सोशल मीडिया से मिली सपोर्ट से मैं काफी प्रसन्न हूं और अब मैं अपने काम को और नेक्स्ट लेवल यानी एक ब्रांड तक ले कर जाऊंगी।

Sponsored

प्रियंका ने अपने इस छोटे से चाय वाली बिजनेस की शुरुआत तो परिवार से झूठ बोलकर की थी लेकिन अब जब से उनकी यह स्टोरी वायरल हुई है तब से अलग-अलग संस्थाएं एवं ट्रस्ट की ओर से उन्हें आर्थिक सहयोग की याचिका की जा रही है पर फिलहाल इन पर प्रियंका का तो कोई प्रतिक्रिया नहीं है पर उन्होंने अपने बिजनेस को अपग्रेड करने की बात कही है जिसमें उन्होंने कुछ स्टाफ को हायर कर स्टॉल के बजाय स्ट्रीट फूड वाली गाड़ी को अब अपने ब्रांड के तौर पर स्टार्टअप की शुरुआत करेंगी जिसमें पहले की अपेक्षा कुछ और मैन्यू को भी जोड़ा जाएगा।

Sponsored


उनका मानना है कि वर्तमान के चाय स्टॉल से ठीक-ठाक पैसे आ जाते हैं जिसमें कुछ तीन-चार तरह की चाय बेची जाती है पर अब इनके चाय स्टॉल पर लोगों की गतिविधियां बढ़ गई है जिसे देखकर उन्हें खुद के बिजनेस में बदलाव करना जरूरी लगता है इसके साथ ही उन्होंने अपनी वेबसाइट, इंस्टाग्राम एवं अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर भी अकाउंट बनाते हुए एक्टिव नजर आ रही है बीत रही यह सभी कहानियां इनके जीवन के साथ साथ बाकी अन्य युवा एवं खासकर लड़कियों के लिए भी काफी इंस्पायरिंग रहने वाली है।

Sponsored

Comment here