ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

नैनो की इलेक्ट्रॉनिक वर्जन देखकर रतन टाटा निकल पड़े सैर पर

रतन टाटा की दिल ही ख्वाइश वाला नैनो लखपति या कार भले ही इसके प्रोडक्शन अब बंद कर दिए गए हैं लेकिन अभी भी यह कार ऑफ रोड नहीं हुई है रतन टाटा के इस ड्रीम प्रोजेक्ट नैनो कार को उनकी कंपनी और इलेक्ट्रा ईवी ने मिलकर एक नई अवतार में पेश की है जिसे देखकर रतन टाटा खुद को सैर करने से रोक नहीं पाए और निकल पड़े ड्राइव पर।

इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के पावरट्रेन बनाने वाली कंपनी इलेक्ट्रा ईवी ने रतन टाटा के नैनो वाले कार को कस्टमाइज करके इसे इलेक्ट्रिक कार में बदलते हुए एक नया रूप दिया है जिसकी जानकारी इलेक्ट्रा ईवी ने खुद अपनी वेबसाइट पर भी दी है और फिर इन्होंने कहा कि इनकी बनाई हुई नई मॉडल को रतन टाटा के फाउंडर को ना कि सिर्फ यह कार पसंद आई है बल्कि उन्होंने इसे देखते ही इसकी सफर भी की और कहा यह लाजाबाब है।

Sponsored


आपको बता दो कि इस इलेक्ट्रा ईवी वाले इस नए मॉडल के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी रतन टाटा ने साझा की है जिसमें रतन टाटा के साथ इनके सहयोगी शांतनु नायडू भी मौजूद थे साथ ही इस तस्वीर के साथ इलेक्ट्रा ईवी के लिए मोमेंट आफ ट्रस्ट लिखकर साझा की थी उन्होंने बताया कि जब हमारे फाउंडर ने कस्टम-बिल्ट नैनो ईवी की सवारी की जोकी इलेक्ट्रा ईवी के पावरट्रेन पर तैयार हैं उन्होंने फीडबैक में कहा यह काफी गौरवान्वित है।

Sponsored

Comment here