ADMINISTRATIONBreaking NewsEntertainmentNationalTECHNOLOGY

नए साल से शुरू होगी 5 जी सेवा, इन शहरों में सबसे पहले होगी लांचिंग, जल्द होगी स्पेक्ट्रम की नीलामी

PATNA – देश में 5 जी सर्विस नए साल से, बड़े शहरों से शुरुआत होगी, मार्च-अप्रैल 2022 में होगी स्पेक्ट्रम की नीलामी : केंद्रीय दूरसंचार विभाग ने कहा है कि 5जी सर्विस अगले साल से मिलने लगेगी। इसकी शुरुआत दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई जैसे मेट्रो और गुरुग्राम, बेंगलूरु, अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे जैसे बड़े शहरों से होगी।

Sponsored

Sponsored

सरकार अगले साल मार्च-अप्रैल में 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी करेगी। इस साल सितंबर में दूरसंचार विभाग ने दूरसंचार नियामक ट्राई से स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए आरक्षित मूल्य, बैंड योजना, ब्लॉक साइज, स्पेक्ट्रम उपलब्धता पर सिफारिशें मांगी थीं। ट्राई इसे लेकर इंडस्ट्री के विभिन्न हितधारकों से बात कर रही है। दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (टीएसपी) भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया ने गुरुग्राम, बेंगलूरु, कोलकाता, मुंबई, चंडीगढ़ में 5जी ट्रायल साइट स्थापित की हैं।

Sponsored

दिल्ली, जामनगर, अहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबाद, लखनऊ, पुणे, गांधीनगर और ऐसे बड़े शहर हैं जहां अगले साल 5जी सेवा शुरू की जाएगा। विशेषज्ञों ने इस संबंध में नियमन को लेकर और स्पष्टता की जरूरत बताई है।

Sponsored

Comment here