AccidentBankBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPATNAPoliticsSTATEUncategorized

दस साल की बच्ची ने ईमेल भेजकर जताई PM से मिलने की इच्छा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कह- दौड़कर चली आओ

महाराष्ट्र की रहने वाली 10 वर्षीय अनीशा पाटिल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मुलाकात की। अनीशा ने ईमेल भेजकर पीएम से मिलने की इच्छा जताई थी। इस पर मोदी का बुलावा भी आ गया। बच्ची ने प्रधानमंत्री से कई सवाल भी पूछे। उन्होंने सभी प्रश्नों के जवाब दिए। बता दें अनीशा किसी सामान्य परिवार से नहीं है। उसके पिता का नाम डॉक्टर सुजय विखे पाटिल हैं और अहमदनगर से सांसद हैं। वहीं दादा राधाकृष्ण विखे भी पूर्व मंत्री रहे हैं।

Sponsored

अनीशा कई महीने से पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करना चाहती थी। घरवाले समझाते रहे कि पीएम काफी बिजी रहते हैं। वे मिलने का समय नहीं देंगे। तब अनीशा पाटिल ने अपने पिता के लैपटॉप से प्रधानमंत्री मोदी को एक मेल भेजा। कुछ दिन बाद इसका जवाब आया तो बच्ची का सपना पूरा हो गया। पीएम ने मेल का जवाब दिया कि दौड़कर चली आओ बेटा।

Sponsored

अनीशा पाटिल की मुलाकात पीएम मोदी से 10 मिनट तक ली। प्रधानमंत्री ने उसे चॉकलेट भी दी। अनीशा ने पूछा कि आप राष्ट्रपति कब बनेंगे। इस पर नरेंद्र मोदी हंस दिए। वहीं सांसद ने बेटी से मुलाकात की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया।

Sponsored

 

 

input – daily bihar

Sponsored

Comment here