AccidentADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsJOBSPoliticsRAIL

दरभंगा में भीषण हा’दसा, स्कॉर्पियो की ठोकर से 20 फीट गड्ढे में गिरा टेंपो, शिक्षिका समेत 3 की माैत

PATNA-दरभंगा में स्कॉर्पियो की ठोकर से 20 फीट गड्ढे में गिरा टेंपो, शिक्षिका समेत 3 की माैत, बाइक सवार को पीछे से ठोकर मार रौंदते हुए गड्ढे में पलटी बस, शिक्षक की मौके पर मौत, 3 घायल : लहेरियासराय-समस्तीपुर एसएच-50 पर विशनपुर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम चार बजे दरभंगा जा रहे एक टेंपो में पीछे से स्कॉर्पियो ने ठोकर मार दी। टेंपो 20 फीट गड्ढे में पलट गया। टेंपो पर सवार शिक्षिका सीमा कुमारी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। दो जख्मी हाे गए। मृतकों में टेंपो चालक दिनेश सहनी और डीहलाही की बच्ची देवी शामिल हैं। घायल शिक्षिका रेणु कुमारी काे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। उधर, घटनास्थल फातिमा फ्यूल्स पेट्रोल पंप के समीप आक्रोशित लोगों ने दो घंटे तक राेड जाम किया। इससे वाहनों की लंबी कतार लग गई।

Sponsored

दोनों शिक्षिका डीहलाही उच्च विद्यालय की थीं, जाे स्कूल से दरभंगा लौट रही थीं। दोनों वाहन भी समस्तीपुर की ओर से दरभंगा की ओर आ रहे थे। लोगों ने तेज रफ्तार वाहन पर रोक लगाने, मृतकों के परिजनों को मुआवजा की मांग की।

Sponsored

बाइक सवार को पीछे से ठोकर मार रौंदते हुए गड्ढे में पलटी बस, शिक्षक की मौके पर मौत, 3 घायल

Sponsored

तेज रफ्तार रही एक बस बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार रौंदते हुए गड्ढे में पलट गई,हादसे में गंभीर घायल बाइक सवार शिक्षक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि बस में सवार रहे 3 यात्री घायल हो गए। हादसा मंगलवार सुबह करीब 9:30 से 10 बजे के बीच भभुआ-मोहनिया मुख्य पथ पर मरिचांव गेट के समीप हुआ। दुर्घटना में जान गंवा बैठे बाइक सवार शिक्षक मूल रूप से भभुआ थाना क्षेत्र के मरिचांव गांव निवासी कमला सिंह के करीब 45 वर्षीय पुत्र राधा रमन सिंह थे जबकि यात्री बस में सवार रहे तीन घायलों में बेलांव थाना क्षेत्र के ओर्रा गांव निवासी 62 वर्षीय सरस्वती कुमार पति लक्ष्मण,अधौरा थाना क्षेत्र के अधौरा निवासी स्वर्गीय बैजनाथ सिंह के 40 वर्षीय पुत्र राजाराम सिंह और अधौरा निवासी सत्यनारायण सोनी के करीब 35 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार सोनी शामिल हैं।

Sponsored

Comment here