ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

तिलक समारोह का खाना खाने से 45 लोगों की तबियत बिगड़ी, कई की हालत गंभीर

औरंगाबाद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. औरंगाबाद के गोह प्रखंड के ओरानी गांव में तिलक समारोह का खाना खाने से करीब 45 लोग बीमार हो गए. कई की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सभी बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बड़ी बात यह है कि सभी बीमार पड़े लोग लड़की पक्ष के है.

Sponsored

बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार कि देर रात सदर प्रखंड के ओरा गांव से करीब सौ की संख्या में तिलकहार ओरानी गांव के अमरेंद्र कुमार मेहता के घर पहुंचे थे. एक तरफ तिलक चढ़ाने की रस्म पूरी हो रही थी, दूसरी तरफ तिलकहार खाना खाने में व्यस्त थे. कुछ क्षण में खाना खाने वाले तिलकहार उल्टी दस्त के शिकार हो गए. इस क्रम में अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. बीमार होने वाले लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोह पहुंचाया गया.

Sponsored

15 लोगों की स्थिति गंभीर

15 लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. फूड प्वाइजनिंग का शिकार लोगों में जय प्रकाश पाठक, पीयूष कुमार मेहता, अभिषेक कुमार, अमन कुमार, सुजीत कुमार ,संतोष कुमार, सौरभ कुमार, राहुल पांडेय, गजानन पाठक आदि शामिल हैं. इधर जिला पार्षद अनिल यादव, माले नेता उपेंद्र पाठक सहित कई लोग अस्पताल पहुंचे और बीमार लोगों के इलाज में सहयोग किया.

Sponsored

क्या होता है फूड पॉइजनिंग

खाना या पेय दोनों पदार्थ गंदा या संक्रमित हो तो फूड पॉइजनिंग होने की संभावना होती है. फूड प्वाइजनिंग के अधिकांश मामले कुछ ही दिनों में ठीक हो जाते हैं, लेकिन शिशुओं, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों में फूड प्वाइजनिंग होने से रोकने की कोशिश करनी चाहिए, क्योंकि इससे इनके सेहत को काफी नुकसान पहुंचता है. ये ऐसी बीमारी है जिसका इलाज आप एक-दो दिन में या फिर हफ्ते में खुद ही कर सकते हैं. इस मामले में लापरवाही करना भविष्य में पेट संबंधी गम्भीर बीमारियों का संकट भी ला सकता है.

Sponsored

Comment here