BIHARBreaking NewsNationalNatureRAILTravel

ठंड में रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर परेशान होते रहे पटना के लोग, 7 ट्रेन और 7 विमान हुआ कैंसिल

PATNA- पटना की सात ट्रेनें रद्द 7 जोड़ी विमान रहे लेट : विमानों और ट्रेनों की लेटलतीफी ने पटना के यात्रियों को शनिवार को खूब परेशान किया। पटना की महत्वपूर्ण ट्रेनों में राजधानी और संपूर्ण क्रांति समय से आईं गई लेकिन विक्रमशिला, फरक्का, नार्थ ईस्ट, पंजाब मेल, हिमगिरी और कुंभ जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों के रद्द होने से यात्री परेशान रहे।

Sponsored

कोटा पटना की लेटलतीफी पांच घंटे की रही। वहीं पटना में पहला विमान 11 मिनट की देरी से उतरा। एसजी 8721 दिल्ली पटना 11 मिनट देरी से नौ बजकर 11 मिनट पर पटना आईं। सुबह के अन्य विमान समय से उतरे। दोपहर व इसके बाद के कई विमान धीरे-धीरे ज्यादा लेट होते गए। इस वजह से यात्रियों को अपनी फ्लाइटों का लंबा इंतजार करना पड़ा।

Sponsored

पटना की विलंब या रद्द होने वाली ट्रेनें : 12368 विक्रमशिला रद्द, 12392 श्रमजीवी एक्स. 15 मिनट, 13238 कोटा-पटना 300 मिनट, 12505 नार्थ ईस्ट रद्द, 12506 नार्थ ईस्ट 180 मिनट, 12488 सीमांचल एक्स. 10 मिनट, 13006 पंजाब मेल रद्द, 12370 कुंभ एक्सप्रेस रद्द, 12332 हिमगिरि एक्स. रद्द, 13483 फरक्का एक्स. रद्द

Sponsored

पटना एयरपोर्ट पर विमानों की लेटलतीफी : एसजी391 अहमदाबाद पटना 47 मिनट, 6ई5373 मुंबई पटना 16 मिनट, एआई409 दिल्ली पटना 1.2 घंटे, जी8274 बेंगलुरू पटना 54 मिनट, जी8231 दिल्ली पटना 1.2 घंटे, जी8133 दिल्ली पटना 34 मिनट, एसजी768 बेंगलुरु पटना 20 मिनट

Sponsored

Comment here