ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

चिराग पासवान से बढ़ने लगी राजद की नजदीकियां, श्याम रजक ने मुलाकात के बाद कहा- आएंगे साथ..

राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम रजक और लोजपा (रामविलास) के नेता चिराग पासवान के बीच सोमवार को मुलाकात की. दोनों नेताओं की मुलाकात विशुद्ध रूप से सियासी रही. राजद और लोजपा (रामविलास) की नजदीकियां औपचारिक तौर पर बढ़ने लगी हैं. इस दौरान दोनों नेताओं ने खुल कर सियासी संकेत दिये हैं.

Sponsored

पटना आवास में दोनों की मुलाकात

दोनों नेताओं की मुलाकात की पृष्ठभूमि नयी दिल्ली में दिवंगत नेता राम विलास पासवान के बंगले को खाली कराने के बाद उभरे विवाद से बनी. सांसद चिराग पासवान के श्रीकृष्णापुरी स्थित निजी आवास पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के दूत के रूप में राजद के वरिष्ठ नेता श्याम रजक पहुंचे. चाय पर हुई मुलाकात के दौरान श्याम रजक और चिराग पासवान के बीच लंबा संवाद हुआ. श्याम रजक ने रजक ने बताया कि मुलाकात हुई है. हम लोग मनुवादी ताकतों से लड़ने के लिए साथ आ सकते हैं.

Sponsored

चिराग पासवान से जुड़ा एक नया विवाद अब चर्चे में

बता दें कि चिराग पासवान से जुड़ा एक नया विवाद अब चर्चे में है. केंद्र सरकार ने दिवंगत नेता रामविलास पासवान के नाम पर आवंटित दिल्ली के सरकारी बंगले को खाली करा लिया. बंगला खाली कराने के लिए टीम भेजी गयी. चिराग ने इस मुद्दे को लेकर सवाल भी खड़े किये. बंगला खाली कराने के तरीके पर उन्होंने सवाल खड़े किये. इस बीच अब उनके भाई प्रिंस राज ने चिराग पर हमला बोला है.

Sponsored

प्रिंस राज ने बंगले मुद्दे को लेकर चिराग पर आरोप लगाये

प्रिंस राज ने बंगले मुद्दे को लेकर चिराग पर आरोप लगाये और इसे स्टंट बताया है. चिराग पासवान ने बताया कि उनके पास अब कोई ठिकाना फिलहाल अपना नहीं है जहां वो ठहर सकें तो इसपर प्रिंस राज ने उन्हें घेरा और सवाल किये कि नार्थ एवेन्यू में 23 नंबर फ्लैट किसका है वो चिराग बता दें. और कौन उसमें 2019 से रह रहा है. प्रिंस राज ने उन्हें हिटलर तक कह दिया.

Sponsored

बंगला विवाद पर बोले तेजस्वी

इधर बंगला विवाद को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी प्रतिक्रिया दी थी. तेजस्वी ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि इनके नेताओं ने रामविलास पासवान के निधन के बाद लोजपा को तोड़ा और परिवार में भी फूट डाल दी. वहीं चिराग के बारे में बताया कि चुनाव के दौरान वो नरेंद्र मोदी को राम और खुद को उनका हनुमान बताते फिरते थे. अब भाजपा क्या-क्या कर रही है उनके साथ, वो सबको मालूम है.

Sponsored

Comment here