ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

चक्रवाती तूफान असानी का दिखने लगा जबरदस्त असर, 30 से अधिक विमानों का परिचालन रद्द

असानी चक्रवात के कारण विशाखापत्तनम में 23 व चेन्नई में 10 उड़ानें रद्द : बंगाल की खाड़ी में आए भीषण चक्रवाती तूफान ‘असानी’ ने विमान संचालन को काफी प्रभावित किया है और कई एयरलाइनों ने मंगलवार को विशाखापत्तनम से चेन्नई के लिए उड़ानें रद्द कर दी हैं. मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है, जिसमें गंभीर चक्रवाती तूफान ‘असानी’ की पुनरावृत्ति की संभावना है.

Sponsored

तेज हवाओं के साथ ‘असानी’ चक्रवात ने पारा को निचले स्तर पर ला दिया है। शनिवार को लगातार चौथे दिन प्रदेश में कहीं भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक नहीं रहा। आठ को छोड़कर सभी जिलों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। शनिवार को पटना का तापमान अधिकतम 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Sponsored

Comment here