ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

गांधी सेतु हुआ बनकर तैयार, अब 15 मिनट में इस पार से जा सकेंगे उस पार, कल होगा उद्घाटन

गांधी सेतु की पूर्वी लेन पर कल से दौड़ने लगेंगे वाहन : पटना से उत्तर बिहार को जोड़ने वाले गांधी सेतु का पूर्वी लेन मंगलवार से चालू हो जाएगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इसका उद्घाटन करेंगे। इसके बाद दोनों लेन से वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा। पहले की तुलना में पुल मजबूत और हल्का है। भारी वाहनों के परिचालन को देखते हुए इसे बनाया गया है।

Sponsored

साढ़े पांच किलोमीटर लंबे पुल का निर्माण नई तकनीक से किया गया है। एनएच 19 पर लोहे (स्टील) से बनाया गया नया फोरलेन पुल पहले की तुलना में तीस हजार टन हल्का होगा। इस पुल में 25 लाख नट बोल्ट का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा 28 हजार मीट्रिक टन सीमेंट और एक लाख 36 हजार मीट्रिक टन बालू का उपयोग किया गया है।

Sponsored

जल्दी खराब नहीं होगा : महात्मा गांधी सेतु कंक्रीट का होने के कारण अक्सर इसमें दरार या टूटने की शिकायत रहती थी। एक लेन में ही वाहनों का परिचालन होता था। इसलिए पुल का सुपर स्ट्रक्चर बदलने का निर्णय लिया गया। तकनीकी अधिकारियों का दावा है कि नया पुल भारी वाहनों के परिचालन पर भी जल्दी खराब नहीं होगा।

Sponsored

 

Sponsored

Comment here