AccidentBankBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPATNAPoliticsSTATEUncategorized

कोसी नदी पर शुरू हुआ फोरलेन पुल का निर्माण, 1478.4 करोड़ रुपये से बनेगी वर्ल्ड क्लास सड़क

कोसी नदी के ऊपर शुरू हुआ शानदार फोरलेन सेतु का निर्माण, इन इलाकों को मिलेगा लाभ : बिहार का कोसी एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर लोग लगातार बाढ़ से ग्रसित रहते हैं एक गांव से दूसरा गांव कई महीनों तक एक दूसरे से बाढ़ के कारण कटा हुआ रहता है लेकिन अब जल्द ही कोसी क्षेत्र में लोगो को महासेतु का सौगात मिल जाएगा क्योंकि कोसी नदी पर फुलौत में चार लेन पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है आपको बता दूं कि राष्ट्रीय 106 स्थित फुलौत में कोसी नदी पर चार लेन पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है और इसे अगले 36 महीने के भीतर पूर्ण भी कर लिया जाएगा ।

Sponsored

क्या होगा खास इस परियोजना के तहत कोसी नदी के ऊपर पुल बहुत ही शानदार तरीके से बनाया जा रहा है इस परियोजना के तहत पुल के अलावा उदाकिशुनगंज को बिहपुर से जोड़ा जाएगा जिसके लिए करीब 29 किलोमीटर लंबा सड़क का भी निर्माण किया जाएगा जो कि 2 लेन सड़क होगा निर्माण के बाद अगले 10 वर्षों तक पुल निर्माण कंपनी ही इसका रखरखाव का जिम्मा लेगा विभाग से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस प्रोजेक्ट के करीब 4116 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण का निर्माण कार्य शुरू भी कर दिया गया वहीं इसकी लागत 1478.4 करोड रुपए बताई जा रही है जिसमें कोसी नदी के ऊपर 6.93 किलोमीटर पुल का निर्माण किया जाएगा ।

Sponsored

इन इलाकों को मिलेगा बड़ा लाभ यह बिहार के अत्यंत महत्वपूर्ण परियोजना में से एक है यह कोसी नदी के ऊपर बिहार में सातवां पुल है इससे मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज, फुलौत एवं मधेपुरा तथा सिंघेश्वर स्थान के साथ-साथ सुपौल के पिपरा, सिमराही और बीरपुर का राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 के साथ-साथ सुगम एवं सीधा संपर्क भी स्थापित करेगा इस कार्य के पूर्ण होने के बाद बिहार के आधारभूत ढांचे को एक नया आयाम भी मिलेगा।

Sponsored

 

 

 

input – daily bihar

Sponsored

Comment here