ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

केंद्र ने पटना की जेपी सेतु के समांतर पुल को दी मंजूरी जल्द ही जमीन की अधिग्रहण की जाएगी शुरू

जैसा कि आपको पता ही होगा यदि आप उत्तर बिहार से संबंधित है तो राजधानी पटना आवागमन के दौरान कितनी तरह की ट्रैफिक परेशानियां की सामना करनी पड़ी होगी खासकर बीते वर्षों में गांधी सेतु की पुनः र्निर्माण के दौरान लगे ट्राफिक इन सभी परेशानियों को देखते हुए बिहार सरकार के द्वारा दिए गए प्रस्ताव को देखते हुए भारत सरकार ने स्वीकृत करते हुए इसे मंजूरी दे दी है जिसका निर्माण एवं प्रारंभ निम्न तरीकों से है।

Sponsored

Sponsored

पटना के दीघा एवं छपरा की सोनपुर के बीच गंगा नदी पर बने जेपी सेतु के समांतर नए छे-लेन वाली पुल के निर्माण को लेकर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मंजूरी देकर इसे राज्य सरकार को भेजी है वही उच्च स्तर पर इस एलाइनमेंट प्रोजेक्ट की स्वीकृति के बाद प्रोजेक्ट के लिए जमीन की अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।

Sponsored

वैसे तो जेपी सेतु के समांतर बनने वाले उन लेन को तो चार लेन में बनाया जाना था पर राज्य सरकार ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को इसका जिम्मा डीपीआर को दिया बाद में यह पटना से बेतिया के बीच वाले हिस्से के एन-एच में आ गया, आपको बता दूं कि इस पुल के रास्ते पटना को वैशाली, केसरिया, सोनपुर, रामपुर, खजुरिया और अरेराज होते हुए वाल्मीकिनगर तक मिलाया जाएगा।

Sponsored

पटना के साथ-साथ सारण जिलों में भी अधिग्रहण की जाएगी जमीनें।

Sponsored

तो एलाइनमेंट के तहत दीघा वाले छोड़ मे प्रस्तावित पुल में बहुत ज्यादा अधिक जमीन अधिग्रहण की आवश्यकता तो नहीं पड़ेगी लेकिन वही सोनपुर वाले छोड़ मैं जमीन अधिग्रहण की आवश्यकता होगी यह जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरा होने के बाद ही इस पुल कि निर्माण को प्रारंभिक किया जाएगा।

Sponsored

Comment here