ADMINISTRATIONBankBIHARBreaking NewsNationalPolitics

किसी भी डाकघर में पैसा जमा-निकासी कर सकेंगे ग्राहक, बिहार में ग्राहकों के लिए नई सुविधा शुरू

PATNA-किसी भी डाकघर में पैसा जमा-निकासी कर सकेंगे ग्राहक, बिहार डाक सर्किल में वर्ष 2014 में की गई थी सीबीएस माइग्रेशन परियोजना की शुरुआत : नागरिकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए और डाक विभाग की सेवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर की गुणवत्ता प्रदान करने के लिए भारतीय डाक विभाग द्वारा आईटी मार्डनाइजेशन प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई थी।

Sponsored

इस प्रोजेक्ट के तहत एक महत्वपूर्ण लक्ष्य था कि सभी डाकघरों में कोर बैंकिंग सॉल्यूशन उपलब्ध हो ताकि डाक विभाग के खाताधारकों को देश के किसी भी डाकघर से सेवा लेने का लाभ प्राप्त हो सके। बिहार डाक परिमंडल द्वारा सीबीएस माइग्रेशन परियोजना की शुरुआत वर्ष 2014 में की गई थी। सोमवार को यह काम पूरा हो गया। बिहार के सभी 33 प्रधान डाकघरों, 1040 उपडाकघरों और 8044 शाखाडाकघरों को सीबीएस प्लेटफार्म पर माइग्रेट कर लिया गया। इस मौके पर पूर्वी बिहार प्रक्षेत्र के पोस्टमास्टर अदनान अहमद, निदेशक पंकज कुमार मिश्र, डाक निदेशक पवन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Sponsored

बिहार डाक परिमंडल में संचालित 22,483,429 बचत खाता और 13,61,747 सुकन्या खाता सहित अन्य खाताधारकों को एनीव्हेयर, एनीटाइम बैंकिंग के तहत सेवा मिल रही है। आधुनिक बैंकों के तर्ज पर आनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, एसएमएस और एटीएम का लाभ मिल रहा है। अब बिहार परिमंडल के किसी भी डाकघर के बचत खाताधारक किसी भी बैंक के एटीएम कार्ड से भी पैसा निकाल सकते हैं। साथ ही देश के किसी भी डाकघर में पैसा जमा कर सकते हैं या निकासी ले सकते हैं।

Sponsored

Comment here