AccidentADMINISTRATIONAUTOMOBILESBankBreaking NewsBUSINESSCRIMEDELHI

एक्टर सोनू सूद की बहन हार गई चुनाव, डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा को मिला कुल 59149 वोट

सोनू सूद की बहन मालविका ने पंजाब में थामा था कांग्रेस का झंडा, जान‍िए क्‍या रहा इनका र‍िजल्‍ट : बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने पिछले कई सालों से समाज सेवा में लगे हुए हैं. उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के चरम पर रहने के दौरान कई प्रवासी नागरिकों, मजदूरों और कामगारों की मदद की और उन्हें सुरक्षित उनके घर पहुंचाया. सोनू सूद पंजाब के मोगा के रहने वाले हैं. उन्होंने पिछले दिनों कांग्रेस की एक उम्मीदवार के लिए प्रचार भी किया. ये उम्मीदवार कोई और नहीं उनकी सगी बहन मालविका सूद (Sonu Sood Sister) थीं. आज पंजाब समेत पांच राज्यों के चुनाव के परिणाम घोषित हुए हैं.

Sponsored

पंजाब की मोगा विधानसभा (Punjab Assembly Election Result) सीट से खड़ी हुईं सोनू सूद की बहन मालविका सूद हार गई हैं. मालविका इसी साल कांग्रेस में शामिल हुई थीं. उन्हें पार्टी में शामिल होत ही टिकट भी मिल गया था. उन्हें आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा ने हराया है. बहन की इस हार से सोनू भी थोड़े निराश हो गए हैं.

Sponsored

सोनू सूद (Sonu Sood) पंजाब विधानसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले ही बहन का सपोर्ट करने के लिए मुंबई से पंजाब पहुंचे थे. मालविका के लिए दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी ने भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रचार किया था. इतना ही नहीं, कपिल शर्मा और हरभजन सिंह जैसे सेलेब्स ने भी उनके लिए डिजिटल प्रचार किया था.

Sponsored

मालविका को मिले इतने वोट
मालविका ने अपने इंस्टाग्राम पर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें सुनील भी उन्हें अपनी बहन बता रहे थे और लोगों से उनके लिए वोट करने की अपील कर रहे थे. मालविका को 38 हजार 234 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहीं. डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा को कुल 59149 वोट मिले.

Sponsored

मालविक कंप्यूटर इंजीनियर हैं
मालविका 38 साल की हैं और सोनू छोटी हैं. मालविका (Malvika Sood Result) शादीशुदा हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, मालविका पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर हैं और मोगा शहर में एक कोचिंग सेंटर चलाती हैं. इसके साथ-साथ वह सोशल वर्क भी करती हैं.

Sponsored

Comment here