ADMINISTRATIONBIHAREDUCATIONPolitics

इंटर पास लड़कियों को सीएम नीतीश का तोहफा, बिहार सरकार 4 लाख छात्राओं को देगी 25,000 रुपए

PATNA- 2021 में इंटरमीडिएट पास 4 लाख छात्राओं को ~25 हजार प्रोत्साहन राशि देने की तैयारी, अविवाहित छात्राओं को ही दी जाएगी राशि : 2021 में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्राओं को 10 हजार या 25 हजार रुपए की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, यह अभी तय नहीं हो सकी है। इस कारण इंटरमीडिएट की परीक्षा पास किए 8 माह बाद भी लगभग 4 लाख छात्राओं को प्रोत्साहन राशि नहीं मिल सकी है। अब शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सहित राज्य के बोर्ड से 2021 में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने वाली सभी छात्राओं को 25-25 हजार रुपए की दर से प्रोत्साहन राशि मिले।

Sponsored

शिक्षा विभाग एक सप्ताह के अंदर यह प्रस्ताव वित्त विभाग को भेज देगा। वित्त विभाग से सहमति मिलने पर 25-25 हजार रुपए की दर से राशि मिलेगी। शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति नहीं मिली, तो 10-10 हजार रुपए की दर से ही राशि भेजी जाएगी। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं की प्रोत्साहन राशि 25 हजार से बढ़ा कर 50 हजार और इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्राओं को प्रोत्साहन राशि 10 हजार से बढ़ा कर 25 हजार करना है। सरकार के संकल्प के अनुसार 1 अप्रैल 2021 से यह लागू होना है। शिक्षा विभाग का तर्क है कि 2021 सत्र से छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दोगुनी दर से मिलनी है। इंटरमीडिएट का रिजल्ट 26 मार्च 2021 को जारी किया गया है, जो एक अप्रैल 2021 से 4 दिन पहले है। संकल्प के प्रावधान में ही यह मामला फंसा है। इसलिए शिक्षा विभाग इस मामले पर वित्त विभाग को प्रस्ताव भेज कर स्वीकृति लेना चाह रहा है।

Sponsored

अविवाहित छात्राओं को ही दी जाएगी राशि
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत बालिका (इंटरमीडिएट) प्रोत्साहन योजना के तहत सभी अविवाहित उत्तीर्ण छात्राओं को प्रोत्साहन राशि भेजने का प्रावधान है। 2021 इंटरमीडिएट की परीक्षा में 6 लाख 43 हजार 678 छात्राएं शामिल हुई थीं। इसमें सभी संकायों में 5 लाख 18 हजार 591 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं हैं।

Sponsored

2021 में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को 25-25 हजार रुपए की दर से राशि भेजने का विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है। वित्त विभाग को यह प्रस्ताव भेजा जा रहा है। वित्त विभाग की स्वीकृति मिलने पर 25-25 हजार रुपए की दर से राशि दी जाएगी। स्वीकृति नहीं मिलने पर 10 हजार की दर ही राशि जाएगी। -मनोज कुमार, माध्यमिक शिक्षा निदेशक

Sponsored

Comment here