---Advertisement---

मुजफ्फरपुर में किराना दुकान को अपराधियों ने बनाया निशाना, दिनदहाड़े 40 हजार रूपए लूट कर हुए फरार

मुजफ्फरपुर: मुशहरी थाना के नरौली चौक के समीप रविवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने किराना की थोक दुकान में घुसकर पिस्टल की नोक पर 40 हजार रुपये लूट लिए। दो बाइक सवार पांच अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। घटना दोपहर करीब पौने एक बजे हुई। इससे डेढ़ घंटे पहले दुकानदार ने 1.27 लाख रुपये एक बकायेदार को दिए थे। अगर वह राशि भी गल्ला में होती तो लूट हो जाती। सूचना पर थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। दुकानदार प्रभात कुमार व उनके पुत्र विक्की कुमार से जानकारी ली।




प्रभात कुमार ने बताया कि बकायेदार को पैसा देने के बाद घर लौटे थे। दुकान पर पुत्र था। इस बीच उसने घटना की जानकारी दी। विक्की ने बताया कि मास्क पहने दो अपराधी दुकान के अंदर घुसे और हथियार के बल पर गल्ला से 40 हजार रुपये लूट लिए। दो अपराधी दुकान के बाहर सड़क पर खड़े थे, जबकि तीसरा और थोड़ी दूर खड़ा था। वारदात के बाद सभी अपराधी पूरब की तरफ फरार हो गए। दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा है, लेकिन खराब है। वहीं, थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने बताया कि घटना जांच की जा रही है।

Input: Hindustan

---Advertisement---