---Advertisement---

मुजफ्फरपुर में बेखौफ हुए अपराधी, अपार्टमेंट का निर्माण करवा रहे बिल्डर से मांगी रंगदारी

मुजफ्फरपुर। ब्रह्मपुरा थाने के झिटकहियां मोहल्ला में अपार्टमेंट निर्माण कराने को लेकर बिल्डर पवन कुमार से रंगदारी मांगी जा रही है। इस संबंध में बिल्डर ने रेंज आईजी गणेश कुमार से शिकायत की है। इसमें गोपालगंज के एक पुलिसकर्मी अरुण कुमार सिंह व अन्य पर आरोप लगाया है। रेंज आईजी ने बताया कि ब्रह्मपुरा थाने में केस दर्ज है। पुलिस जांच कर रही है। जांच में जो भी दोषी पाएं जाएंगे, उनपर कार्रवाई होगी।


Muzaffarpur Wow Ads Insert Website

बिल्डर पवन कुमार ने बताया कि आरोपित पुलिसकर्मी उनके अपार्टमेंट के पीछे रहते हैं। तीन साल से बिल्डिंग बनने नहीं दे रहे हैं। कई तरह की अड़चन लगा रहे हैं। पुलिस में होने का धौंस भी दिखाते हैं।


बीते छह जून को चहारदीवारी गिर गई थी, जिसे मजूदर से हटवाया जा रहा था। इसे लेकर उनलोगों ने झूठा व मनगढंत केस दर्ज कराया है। आरोपित लगातार अपार्टमेंट निर्माण कराने के नाम पर रंगदारी में मोटा रकम मांग रहे हैं। अपार्टमेंट के सटी जमीन भी देने को लेकर भी दबाव बना रहे हैं। पवन कुमार ने बताया कि उन्होंने हाईकोर्ट व निगम के आदेश पर निर्माण शुरू किया है।

Ads

Input: Hindustan