---Advertisement---

मुजफ्फरपुर; महज 3 दिनों में 109 शवों का दाह संस्कार, दिन-रात मुक्तिधाम में जल रही चिताएं

मुजफ्फरपुर। कोरोना की तेज रफ्तार के साथ ही सिकंदरपुर श्मशान घाट में शवों की संख्या बढ़ने लगी है। पिछले तीन दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो यहां 109 शव का अंतिम संस्कार हुआ है। इसमें निगम के रिकॉर्ड के तहत 22 अप्रैल को कुल 37 शवों का संस्कार हुआ। इनमें 14 की मौत कोविड से हुई थी। इसी तरह 23 अप्रैल को 32 शव में से 8 कोविड व 24 अप्रैल को 40 शव का दाह संस्कार हुआ। इनमें सात की मौत कोविड से हुई थी।


Muzaffarpur Wow Ads Insert Website

सिकंदरपुर श्मशान घाट के प्रभारी रमेश ओझा ने बताया कि आम दिनों में दो से चार शवों का दाह संस्कार होता था। 14 अप्रैल से अचानक शवों की संख्या बढ़ने लगी है। इधर, तीन दिनों से हर दिन 30 से अधिक अंतिम संस्कार हो रहे हैं। वर्तमान में दिन से लेकर देर रात तक दाह संस्कार की प्रक्रिया चलती रहती है।


इसी वजह से श्मशान घाट पर साफ-सफाई को लेकर निगम की ओर से चार कर्मियों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। शनिवार रात 8.20 बजे पूनम श्रीवास्तव की लाश को लेकर एसकेएमसीएच से उनके परिजन पहुंचे थे। बताया कि वे लोग मोतिहारी के रहने वाले हैं। वहीं, मिश्रा टोला इमामगंज के निवासी दाह संस्कार के लिए पहले से एंट्री कराने को खड़े थे।

Ads

Ads

Input:Hindustan

---Advertisement---

LATEST Post