---Advertisement---

अभी अभी; बिहार में CM नीतीश ने लिया नाईट कर्फ्यू का फैसला, यहां जानिए सभी जरूरी घोषणाएं

बिहार में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बड़ी तेजी से फ़ैल रही है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. नीतीश सरकार ने राज्य में नाईट कर्फ्यू लगाने का एलान कर दिया है. सर्वदलीय बैठक और क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है.

बिहार में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने और इसे काबू में करने के लिए नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. नीतीश सरकार ने राज्य में नाईट कर्फ्यू लगाने का एलान कर दिया है. राज्य में 15 मई तक सभी शिक्षण संस्थान को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. मुख्यमंत्री ने इसे सख्ती के साथ लागू करने का निर्देश सभी जिलों के प्रशासनिक और पुलिस टीम को दिया है.


Muzaffarpur Wow Ads Insert Website

गौरतलब हो कि बीते दिन शनिवार को राज्य में 7870 कोरोना के नए संक्रमित मरीजों की पहचान की गई. राजधानी पटना में सर्वाधिक 1898 संक्रमित लोग मिले हैं. बताया जा रहा है कि गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में भी संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे में औरंगाबाद में 215, बेगूसराय में 326, भागलपुर में 322, भोजपुर में 138, बक्सर में 100, पूर्वी चंपारण में 149, गया में 610, गोपालगंज में 147 और जमुई में 103 कोरोना मरीजों की पहचान की गई.

इसके अलावा बिहार के जहानाबाद में 186, लखीसराय में 102, मधेपुरा में 110, मधुबनी में 127, मुंगेर में 255, मुजफ्फरपुर 541, नालंदा में 109, नवादा में 115, पूर्णिया में 153, रोहतास में 188, सहरसा में 247, समस्तीपुर में 142, सारण में 256, शेखपुरा में 103 सीवान में 188, वैशाली में 167 और पश्चिम चंपारण में 269 नए मामले सामने आएं .

Ads

Ads

Input: FirstBihar

---Advertisement---

LATEST Post