ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsNationalPolicePolitics

UPSC टॉपर शुभम समेत बिहार को मिले 10 नए IAS ऑफिसर, बिहार के 9 अफसरों को दूसरे राज्यों में मिली जिम्मेदारी

आईएएस और आईपीएस अफसरों की कमी झेल रहे बिहार के लिए गुड न्यूज़ है। 2020 कैडर के आईएएस अफसरों को कैडर का आवंटन केंद्र सरकार ने कर दिया है। सबसे बड़ी बात यह है कि यूपीएससी में देशभर में टॉप करने वाले बिहार के शुभम कुमार को बिहार कैडर ही आवंटित किया गया है।

Sponsored

10 आईएएस अधिकारियों को बिहार कैडर आवंटित किया गया है, इनमें कई अफसर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान राज्य से संबंध रखते हैं। लोक शिकायत, कार्मिक और पेंशन मंत्रालय के अधीन कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने इस बाबत अधिसूचित कर दिया है।

Sponsored
प्रतीकात्मक चित्र

बता दें कि यूपीएससी टॉपर शुभम कुमार के साथ ही 7वीं रैंक लाने वाले प्रवीण कुमार, 45वीं रैंक अनिल बसक, 5वीं रैंक निशा, 61वीं रैंक शैलजा पांडेय, 64वीं रैंक शिवकाशि दीक्षित, 68वीं रैंक अपूर्व त्रिपाठी, 258 वीं रैंक सूर्य प्रताप सिंह, 316 वीं रैंक सारा अशरफ, 322वीं रैंक आकाश चौधरी को बिहार कैडर आवंटित किया गया है। प्रवीण कुमार और अनिल बसक बिहार के ही हैं। निशा हरियाणा की है। शैलजा पांडे उत्तराखंड की है। शिवकाशि दीक्षित, सूर्य प्रताप सिंह, सारा अशरफ और अपूर्व त्रिपाठी पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से बिलॉन्ग करते हैं। वहीं आकाश चौधरी राजस्थान से आते हैं।

Sponsored

यूपीएससी में सफलता के झंडे करने वाले बिहार के सत्यम गांधी को महाराष्ट्र कैडर, नितेश कुमार जैन को पंजाब, आशीष कुमार मिश्रा को उत्‍तराखंड, अनामिका को उत्‍तराखंड, समीर किशन को केरल, रश्मि रानी को तमिलनाडू कैडर व उत्‍कर्ष कुमार को झारखंड, अर्चना कुमारी को मध्‍य प्रदेश, दलजीत कुमार को कर्नाटक कैडर आवंटित किया गया है।

Sponsored

Comment here