ADMINISTRATIONElectionNationalNaturePoliticsReligionUTTAR PRADESH

PM मोदी ने पसीना बहाने वाले मजदूरों पर बरसाए फूल, साथ बैठकर खिंचवाई फोटो

PM मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं। वे आज दोपहर काशी-विश्‍वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे। वाराणसी पहुंचते ही पीएम मोदी सबसे पहले काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे, फिर पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी के शेड्यूल में थोड़ा परिवर्तन किया गया है। वह पहले 12 बजे काल भैरव मंदिर जाने वाले थे लेकिन बाद में पहले काल भैरव मंदिर जाने का कार्यक्रम बना।

Sponsored

माना जाता है कि काशी के कोतवाल की इजाजत लेकर कोई भी शुभ काम करना चाहिए। इससे उस काम में कोई भी विघ्‍न-बाधा नहीं पहुंचती। वहीं काल भैरव मंदिर से पीएम मोदी गंगा मार्ग से होते हुए क्रूज से ललिताघाट पहुंचे। वहां गेरुआ वस्‍त्र में उन्‍होंने गंगा में डुबकी लगाई और गंगाजल लेकर पैदल ही विश्‍वनाथ धाम की ओर चले।

Sponsored

विश्‍वनाथधाम के गर्भगृह में पूजा-अर्चना के बाद पीएम मोदी सीधे उन मजदूरों के बीच पहुंचे जिन्‍होंने दिन-रात मेहनत कर काशी विश्‍वनाथ कॉरिडोरतैयार किया। पीएम ने मजदूरों पर फूल बरसाए और उनके साथ बैठकर फोटो खिंचवाई। इतना ही नहीं पीएम ने वहां अपने लिए रखी कुर्सी हटवा दी और मजदूरों के साथ बैठकर ही फोटो खिंचवाई|

Sponsored

Comment here