BIHARBreaking NewsMUZAFFARPURSTATE

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बिहार की एक लाख महिलाओं को लगेगा कोरोना का टीका, मौके पर 55 डॉक्टर होंगे सम्मानित

पटना. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बिहार की एक लाख महिलाओं को कोरोना का टीका लगाया जायेगा. इसकी तैयारी अंतिम चरण में है. ये बातें उन्होंने शुक्रवार को प्रभात खबर की तरफ से होटल लेमन ट्री में आयोजित डॉक्टर्स सम्मान समारोह के दौरान कहीं. आठ मार्च को महिला दिवस मनाया जाएगा.

Sponsored

समारोह में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, सूचना एवं जनसंपर्क सह जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कोरोना वारियर्स के रूप में काम करने के लिए डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों का आभार जताया. साथ ही कोरोना काल में टेली काउंसिलिंग के माध्यम से आम लोगों तक डॉक्टरों की सलाह पहुंचाने और बेहतर कवरेज के लिए प्रभात खबर की सराहना की. समारोह में कोरोना वारियर्स के रूप में काम करने वाले 55 डॉक्टरों को सम्मानित किया गया .

Sponsored

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों के बेहतर काम से ही कोरोना पर नियंत्रण के मामले में बिहार का स्थान देश में पहले से तीसरे स्थान पर है. यहां रिकवरी रेट 99.28 फीसदी है और एक्टिव केस सिर्फ 380 हैं. वहीं, अब तक 2.26 करोड़ सैंपलों की जांच हो चुकी है.

Sponsored

Muzaffarpur Wow Ads Insert Website

Sponsored

ऐसे में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों ने बिहार की पहचान बढ़ायी है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को राज्य में कोरोना पर बेहतर काम नहीं पच रहा. डॉक्टर बिना किसी व्यक्ति को देखे नि:स्वार्थ भाव से केवल मरीज का इलाज करते हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना से 37 डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की आकस्मिक मृत्यु हो गयी थी. ऐसे में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने जान पर खेल कर काम किया.

Sponsored

मुख्यमंत्री के पास प्रतिदिन की रिपोर्ट
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कोरोना संक्रमण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सक्रियता और मार्गनिर्देशन की तारीफ की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास कोरोना संक्रमण शुरू होने से अब तक का प्रतिदिन का डाटा है. उन्होंने प्रतिदिन समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये, जिससे बेहतर योजना बनाने, उसे लागू करने और निर्णय लेने में आसानी हुई.

Sponsored

सीएम के प्रयास से दरभंगा में खुलने जा रहा एम्स : संजय झा
मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयास से ही दरभंगा में बिहार का दूसरा एम्स खुलने जा रहा है. इससे स्वास्थ्य सुविधा बेहतर होगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह बिहार में निचले स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं की कमी थी, ऐसी हालत में भी बिहार में कोरोना संक्रमण पर बेहतर काम हुआ.

Sponsored

यहां बाहर से करीब 15 लाख लोग भी आये, लेकिन स्वास्थ्यकर्मियों ने बेहतर काम कर कोरोना पर नियंत्रण पाया. वहीं गुजरात, महाराष्ट्र आदि राज्यों में बेहतर सुविधा होने के बावजूद कोरोना संक्रमण अधिक रहा. इस दौरान प्रत्यय अमृत ने कोरोना काल में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को बेहतर काम के लिए आभार जताया. साथ ही प्रभात खबर की सराहना की.

Sponsored

समारोह के दौरान प्रभात खबर के वाइस प्रेसिडेंट विजय बहादुर ने डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों का आभार जताया. मंच पर प्रभात खबर के राज्य संपादक अजय कुमार मौजूद रहे. वहीं, कार्यक्रम की शुरुआत के पहले मुख्य अतिथि के तौर पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत का प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ मिथिलेश कुमार ने मंच पर स्वागत किया.

Sponsored

Sponsored

Sponsored

input: PK

Sponsored

Comment here