Sponsored
MUZAFFARPUR

Muzaffarpur के स्मार्ट रोड को NOC का इंतजार, निर्माण एजेंसी को बिजली और वन विभाग से अब तक नही मिल पाया NOC

Sponsored

स्मार्ट सिटी की दो स्मार्ट सड़कों के निर्माण को बिजली व वन विभाग के एनओसी का इंतजार है। एजेंसी सड़क का काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। एनओसी मिलते ही निर्माण कार्य को तेजी से अंजाम दिया जाएगा। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बैरिया चौक से लक्ष्मी चौक, इमलीचट्टी होते हुए धर्मशाला चौक तक स्पाइनल रोड तथा धर्मशाला चौक से टाउन थाना, तिलक मैदान, टावर चौक होते हुए अखाड़ाघाट पुल तक पेरीफेरल रोड का निर्माण होना है।

Sponsored

 

स्पाइनल रोड पर 38.75 करोड़ तथा पेरीफेरल रोड पर 20.73 करोड़ रुपये खर्च होना है। निविदा के माध्यम से दोनों ही सड़कों के निर्माण का जिम्मा खोखर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि. को दिया गया है। इसके अलावा 5.67 करोड़ की लागत से तीसरी सड़क टाउन थाना से कल्याणी होते हुए हरिसभा चौक बननी है। इसके निर्माण का जिम्मा लिली कंस्ट्रक्सन को दिया गया है।

Sponsored

 

तीनों स्मार्ट सड़कों के निर्माण के लिए आरसीडी, वन एवं बिजली विभाग से एनओसी लेना जरूरी है। आरसीडी ने एनओसी दे दी है, लेकिन बिजली व वन विभाग से अभी यह प्राप्त नहीं हुआ है। स्मार्ट सिटी कंपनी को सड़क के दोनों तरफ की जमीन से पेड़ों को अन्यत्र शिफ्ट करने के लिए अनुमति चाहिए। वहीं बिजली के तार को अंडर ग्राउंड्र करने एवं पोलों को शिफ्ट करने के लिए बिजली विभाग से एनओसी चाहिए। जहां तक कार्य के लिए चयनित एजेंसी का सवाल है तो वह संसाधनों के साथ काम करने को तैयार है। जैसे ही एनओसी मिलेगा एजेंसी तेजी से अपना काम शुरू कर देगी।

Sponsored
Sponsored
Swaraj Shrivastava

Leave a Comment
Share
Published by
Swaraj Shrivastava
Sponsored
  • Recent Posts

    Sponsored