AccidentBankBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPATNAPoliticsSTATEUncategorized

30 सिंतबर से 5 नवंबर तक करें आवेदन, 555 पदों के लिए 12 दिसंबर को होगी PT

67वीं बीपीएससी का इंतजार खत्म हो गया है। बिहार लोक सेवा आयोग( बीपीएससी) ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार 555 पदों के लिए आवेदन डाले जाएंगे। आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर 30 सितंबर से अभ्यर्थी फॉर्म भर सकते हैं। 5 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है।

Sponsored

बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक अभ्यर्थी 30 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 5 नवंबर होगी। इस परीक्षा के लिए बिहार लोक सेवा आयोग पहले ही 12 दिसंबर को पीटी की संभावित तारीख जारी कर चुका है। कुल मिलाकर 555 पद हैं जिनमें से 174 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है।

Sponsored

आयोग की अधिसूचना के मुताबिक 12 दिसंबर को होने वाली संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा सामान्य अध्ययन विषय की होगी। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे। 2 घंटे की परीक्षा में कुल 150 अंक के सवाल होंगे। प्रारंभिक परीक्षा में कुल रिक्तियों के 10 गुना अभ्यर्थियों का चयन होगा।

Sponsored

वहीं मुख्य परीक्षा तीन विषयों की होगी जिसमें दो अनिवार्य विषय होंगे। हिंदी 100 अंक का और सामान्य अध्ययन 300 अंक का होगा। इसके अलावा हर अभ्यर्थी को वैकल्पिक विषयों में से एक विकल्प विषय का चयन करना होगा जो 300 अंकों का होगा। प्रत्येक विषय की परीक्षा 3 घंटे की होगी।

Sponsored

आयोग ने 555 पदों के लिए बहाली निकाली है।जिनमें से 174 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है। सबसे ज्यादा 133 पद ग्रामीण विकास पदाधिकारी के, 110 पद नगर कार्यपालक पदाधिकारी के, 88 पद बिहार प्रशासनिक सेवा के, 52 पद सहायक योजना पदाधिकारी, 36 पद राजस्व अधिकारी और 52 पद प्रखंड अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कल्याण पदाधिकारी के हैं।

Sponsored

 

 

 

 

input – DTW 24

Sponsored

Comment here