ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsBUSINESSEDUCATIONNationalPolicePolitics

होली में बिहार आने वालों के लिए खुशखबरी, गया व‌ दानापुर होते हुए चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें

होली पर्व के मौके पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना एवं लोकमान्य तिलक टर्मिनल से दानापुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बिरेंद्र कुमार बताते हैं कि काफी तादाद में बिहार व झारखंड के लोग दूसरे राज्यों में रहते हैं। होली पर्व के मौके पर उन लोगों को घर आने के लिए रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेनों की सुविधा बहाल करने का फैसला लिया है।

Sponsored

बता दें कि ट्रेन संख्या-08795 दुर्ग-पटना-दुर्ग होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 17 मार्च को दुर्ग से 08.50 बजे खुलेगी व अगले दिन 04.45 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में यहीं ट्रेन 08796, 19 मार्च को पटना से पटना-दुर्ग होली फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल 07 बजे खुलकर अगले दिन 03 बजे दुर्ग पहुंचेगी। यह ट्रेन रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मूरी, बोकारो स्टील सिटी के रास्ते चन्द्रपुरा, नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो, कोडरमा होते हुए गया एवं जहानाबाद स्टेशनों पर रूकेगी।

Sponsored
प्रतीकात्मक चित्र

वहीं, 08793/08794 दुर्ग-पटना-दुर्ग होली पर्व एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नंबर- 08793 दुर्ग-पटना होली पर्व एक्सप्रेस स्पेशल 16 मार्च को शाम तीन बजे दुर्ग से खुलकर अगले दिन पटना जंक्शन साढ़े तीन बजे पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन गाड़ी संख्या 08794 पटना-दुर्ग होली पर्व स्पेशल स्पेशल 19 मार्च के दिन पटना जंक्शन से 20.30 बजे दुर्ग के लिए रवाना होगी जो 19.10 बजे पहुंचेगी। बता दें कि रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मूरी, बोकारो स्टील सिटी,चंद्रपुरा, नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो, कोडरमा, गया एवं जहानाबाद स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव होगा।

Sponsored

इसी तरह लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन संख्या-01015 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दानापुर स्पेशल 15 और 22 मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से साढ़े दस बजे खुलकर अगले ही दिन 17.15 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में, 16 और 23 मार्च को ट्रेन नंबर-01016 दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल दानापुर से रात के 8 बजकर 25 मिनट में खुलेगी और अगले दिन 03.35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी। बता दें कि डाउन एवं अप दोनों दिशा में यह ट्रेन होली स्पेशल दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी।

Sponsored

Comment here