ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsRAIL

होली खत्म, बिहार से दिल्ली-मुम्बई वापस जाने में नहीं होगी परेशानी, रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का किया ऐलान

होली के बाद नौकरी पर वापस लौटना होगा आसान, रेलवे चलाएगा 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें : होली पर लाखों लोग बड़े शहरों से घर आए हैं। होली के बाद ये लोग अपनी नौकरी पर वापस लौटेंगे। जाहिर है ट्रेनों में काफी भीड़ उमड़ेगी। इसको लेकर रेलवे ने भी तैयारी की है। अपने घर आए लोगों को वापस लौटने में कोई परेशानी ना हो इसको लेकर 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाएगा। रेलवे ने इसकी घोषणा भी कर दी है और सभी ट्रेनों का टाइम टेबल जारी किया है।

Sponsored

NCR के CPRO डॉ. शिवम शर्मा ने कहा कि होली के बाद यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी। वापसी के समय भी पर्याप्त अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसमें 02363/02364 पटना -आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस विशेष ट्रेन पटना से 24 और 27 को पटना से रात 10.20 बजे चलेगी, सुबह 5.10 बजे प्रयागराज और शाम सवा 3 बजे आनन्द विहार बहुंचेगी। वहीं वापसी में 25 और 28 को आनंद बिहार से रात में 11.30 बजे चलेगी, सुबह 9.30 बजे प्रयागराज और शाम को साढ़े पांच बजे पटना पहुंचेगी।

Sponsored
DEMO PHOTO

05561/05562-जयनगर-लोक मान्य तिलक एक्सप्रेस विशेष ट्रेन जयनगर से 22 और 29 को रात 11.50 बजे चलेगी। दूसरे दिन दोपहर 1.40 बजे प्रयागराज और तीसरे दिन दोपहर एक बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी। वापसी में 25 मार्च और एक अप्रैल को लोकमान्य तिलक से रात सवा 12 बजे चलेगी, दूसरे दिन रात 11.05 बजे छिवकी व तीसरे दिन शाम तीन बजे जय नगर पहुंचेगी।

Sponsored

02397/02398: गया- दिल्ली सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 22 व 25 को गया से सुबह 7:10 बजे चलेगी, दोपहर 12.45 बजे प्रयागराज व रात 11:35 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में 23 व 26 को दिल्ली से सुबह 8.10 बजे चलेगी, शाम 5.50 बजे प्रयागराज व रात 11 बजे गया पहुंचेगी।

Sponsored

01021/01022 : लोक मान्य तिलक- गोरखपुर विशेष गाड़ी लोक मान्य तिलक से -19, 24, 27 और 31 को दोपहर सवा दो बजे चलेगी। दूसरे दिन शाम 6.50 बजे प्रयागराज, तीसरे दिन रात 2.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में गोरखपुर से 21, 26, 29 मार्च और दो अप्रैल को दोपहर 2.25 बजे चलेगी, रात 9.35 बजे प्रयागराज व तीसरे दिन सुबह 3.35 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी।

Sponsored

Comment here