BIHARNature

सरस्वती पूजा में मौसम की मार, आज भी होगी झमाझम बारिश, आंधी तूफान और ओला को लेकर अलर्ट जारी

पटना समेत पूरे राज्य में आज भी गरज के साथ बारिश-ओला और वज्रपात का अलर्ट, 6 से माैसम शुष्क : 5 फरवरी काे भी पटना समेत पूरे राज्य में कहीं-कहीं बारिश, बिजली की चमक, बादलाें की गरज के साथ बारिश हाेने की संभावना है। मौसम विभाग ने 5 फरवरी काे किशनगंज, कटिहार, अररिया और पूर्णिया में भारी बारिश काे लेकर यलाे अलर्ट जारी किया गया है।

Sponsored

जबकि 5 फरवरी काे मुजफ्फरपुर, खगड़िया, बेगूसराय और समस्तीपुर में ओला गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। 5 काे पटना समेत ज्यादातर हिस्साें में कुहासा छाया रहेगा। इस दाैरान अगले 48 घंटे में न्यूनतम पारा 2 से 4 डिग्री की बढ़ाेतरी हाेगी। माैसमविदाें के अनुसार, 6 से माैसम शुष्क हाेने की संभावना है। उसके बाद न्यूनतम पारा में गिरावट दर्ज हाेगी।
पटना का अधिकतम पारा 5 डिग्री गिरा

Sponsored

पटना समेत पूरे बिहार में खिली हुई धूप नहीं निकलने और सर्द हवा के चलने की वजह से अधिकतम पारा गिर गया। पटना का अधिकतम पारा 18.4 डिग्री रहा जाे गुरुवार से करीब 6 डिग्री कम है। वहीं गया का अधिकतम पारा 2 डिग्री गिरकर 22.3 डिग्री रहा। भागलपुर का अधिकतम पारा 5.4 डिग्री गिरकर 18 डिग्री रहा जबकि पूर्णिया का 5.7 डिग्री गिरकर 18 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया।

Sponsored

भागलपुर में फरवरी माह में नया रिकाॅर्ड
भागलपुर में 37.1 एमएम बारिश हुई। फरवरी माह में 24 घंटे में इससे अधिक बारिश भागलपुर में कभी नहीं हुई। यानी नया आल टाइम रिकाॅर्ड बन गया। इससे पहले 14 फरवरी 1972 काे चाैबीस घंटे में 26.7 एमएम बारिश हुई थी। 2021 में फरवरी में भागलपुर में बारिश नहीं हुई थी।

Sponsored

बगहा के बाद सबसे अधिक बारिश बांका में
माैसम विभाग के अनुसार, बिहार में बगहा में सबसे अधिक 51.6 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसके बाद बांका के चांदन में 50.2, पश्चिमी चंपारण के त्रिवेणी में 38.2, भागलपुर में 37.1, राेहतास के दिनारा में 36.4, खगढ़िया के बलतारा में 36.4, पटना में 36.2, कटिहार के बरारी में 36, पश्चिमी चंपारण के रामनगर में 35.2, इसी जिले के गाैनाहा में 35.2, चनपटिया में 32.6, पूर्वी चंपारण के महेदी में 28.6, भागलपुर के बिहपुर में 28.4, पूर्वी चंपारण के चकिया में 26.5 एमएम बारिश हुई। पूरे बिहार में 23.3 एमएम बारिश हुई।

Sponsored

इसी तरह का कुहासा आज भी रहेगा राजधानी में
माैसम में हुए बदलाव की वजह से पटना समेत पूरे बिहार का न्यूनतम तापमान 2 से 6 डिग्री तक बढ़ गया। शुक्रवार काे बिहार में फारबिसगंज सबसे सर्द रहा। यहां का न्यूनतम पारा 10.2 डिग्री दर्ज किया गया। पटना का न्यूनतम पारा 1.8 डिग्री बढ़कर 14 डिग्री दर्ज किया गया। गया का न्यूनतम पारा 4.4 डिग्री बढ़ गया अाैर 14.9 डिग्री रहा। सूबे में नवादा का न्यूनतम पारा सबसे अधिक 15.6 डिग्री रहा। वहीं जमुई का न्यूनतम पारा में 6 डिग्री का इजाफा हुआ और 15.1 डिग्री दर्ज किया गया। शेखपुरा का न्यूनतम पारा 6 डिग्री बढ़कर 14.4 डिग्री रहा। भागलपुर का न्यूनतम परा 13.2, पूर्णिया का 14.5, मुजफ्फरपुर का 13.9, दरभंगा का 13 डिग्री रहा।

Sponsored

Comment here