AccidentBankBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPATNAPoliticsSTATEUncategorized

शौचालय टंकी साफ करनेवाले टैंकर से 100 कार्टन विदेशी शराब बरामद

बिहार में शराबबंदी (Prohibition in Bihar) के बाद झारखंड से बिहार के जिलों में जमुई के रास्ते तस्करी कर ले जाए जा रहे शराब के कई खेप बरामद हुए हैं, इनमें शराब तस्कर (Liquor Mafia) तरह-तरह के हथकंडे आजमाते नजर आए हैं. कई बार कैश वैन में तो कभी डाक विभाग की गाड़ी में, तो कभी एंबुलेंस में शराब तस्करी के मामले पकड़े गए हैं. लेकिन, इस बार तो हैरान कर देने वाला वाकया तब सामने आया जब शौचालय के टंकी को साफ करने वाली वाहन के टैंकर से ही विदेशी शराब की बोतलें और कार्टन निकलने लगे. दरअसल जमुई में उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए शौचालय की टंकी साफ करने वाली एक वाहन से लाखों रुपए की विदेशी शराब बरामद किया है. उत्पाद विभाग ने इस दौरान दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

Sponsored

मिली जानकारी के अनुसार विदेशी शराब की यह खेप तस्करी कर गिरिडीह से बेगूसराय के बीहट ले जाई जा रही थी. उत्पाद विभाग ने यह कार्रवाई जिले के बटिया चेक पोस्ट पर की है. हैरान कर देने वाली बात है कि शराब तस्करी कर विदेशी शराब की यह खेप शौचालय की टंकी साफ करने वाली वाहन के टैंकर से बरामद हुई है.

Sponsored
input – DTW 24

Comment here