ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

शिक्षक अभ्यर्थियों से तेजस्वी का वादा, धैर्य रखिए, नौकरी जरूर मिलेगी, ‘हड़बड़ाने’ से काम नहीं होता

बिहार के सभी युवा, छात्र-छात्राएँ व अभ्यर्थी जिन्होंने अभी तक लंबा इंतजार सहा है, उनसे हमारी करबद्ध अपील है कि आप सब थोड़ा धैर्य बनाए रखें, रोजगार और नौकरी की दिशा में हम लोग काम कर रहें हैं। हमारी तो लड़ाई ही रही है रोजगार और नौकरी को लेकर। हम आपकी सभी आवश्यकताओं और चिंताओं से परिचित हैं।

Sponsored

हम आप सब से तो हज़ारों की संख्या में प्रतिदिन आवास पर आकर मिलते हैं। जहाँ आप चाहते हैं, हम वहाँ मिलते हैं और पूरी गम्भीरता और संवेदनशीलता के साथ मिलते हैं। आपके असंतोष को सुनते हैं, समझते हैं।

Sponsored

माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर गांधी मैदान से ऐतिहासिक 10 लाख नौकरी के साथ साथ 10 लाख रोजगार देने की भी घोषणा के साथ आप सब को आश्वस्त भी किया है। अभी महागठबंधन सरकार ने पदभार ही ग्रहण किया है, चीज़ों को योजनाबद्ध तरीके से अमलीजामा पहनाने में कुछ समय लगता है। नियुक्ति प्रक्रिया रातों रात नहीं होती, नियुक्ति की एक निर्धारित SOP है। हर विभाग में नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर निर्देश दे दिये गए है। कृपया संयम का परिचय देते हुए कुछ देर और प्रतीक्षा कर लें।

Sponsored

-Tejashwi Yadav (उपमुख्यमंत्री BIHAR )

Sponsored

Comment here