ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी, यूपी-बिहार की इन ट्रेनों में मिलेगी बेडरोल की सुविधा।

भारतीय रेल से सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। लोगों को एसी कोच में सफर करने के लिए चादर और तकिया लेकर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। खबर के अनुसार रेलवे ने कई और ट्रेनों में बेड रोल देना सुविधा शुरू कर दी है, जिसमें भोपाल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को लिस्ट में शामिल किया गया है। कोविड के चलते यह सेवा बंद थी, जिसे फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया है।

Sponsored

कोरोना की स्थिति सामान्य हो रहे हैं। रेलवे ने फिर से एसी कोच में बेड रोल सुविधा को शुरू किया है जिसके बाद कई रेलगाड़ियों में चादर से लेकर कंबल, तकिया और टॉवल देने की सुविधाएं शुरू कर दी है। जिन भी रेलगाड़ियों में इस सुविधा को शुरू किया जा रहा है। उसमें भोपाल से होकर गुजरने वाली गरीब रथ और कुशीनगर जैसी ट्रेनें शामिल हैं।

Sponsored

इन सुविधाओं को प्रारंभ करने से पूर्व रेलवे ने समय सारणी जारी किया है, जिसके अनुसार 7 ट्रेनों में बोड रोल दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त यूपी के गोरखपुर जंक्शन स्टेशन से संचालित होने वाली ट्रेन जो भोपाल होकर गुजरने वाली ट्रेन नंबर 22537/22538 कुशीनगर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 15027/15028 मौर्य एक्सप्रेस, 15018/15017 काशी एक्सप्रेस और 15065/15066 पनवेल एक्सप्रेस को शामिल किया गया है। इन सभी ट्रेनों में बेड रोल सुविधा की शुरुआत की गई है।

Sponsored

वहीं, “शेड्यूल रन डेट” के अनुसार गोरखपुर जंक्शन से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 15005/15006 देहरादून एक्सप्रेस और लखनऊ जंक्शन से होकर निकलने वाली गाड़ी नंबर 12535/12536 लखनऊ जंक्शन-रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस और 12593/12594 लखनऊ जंक्शन-भोपाल-लखनऊ जंक्शन गरीब रथ एक्सप्रेस में इस सुविधा को शुरू किया जाना है। जिसमें सभी पैसेंजर्स को चादर-तकिया-टॉवल एवं कंबल दिए जाएंगे।

Sponsored

Comment here