ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

राजधानी पटना समेत बिहार के इन जिलों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर का रेट

8 अगस्त 2022: पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है, इसका असर बिहार में भी देखने को मिला। बिहार के कई जिलों में पेट्रोल-डीजल के दामों में तेजी आई है तो कुछ जिलों में पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है। तो आइये जानते है बिहार के प्रमुख शहरों में डीजल और पेट्रोल के रेट प्रति लीटर क्या है।

Sponsored

सबसे पहले बात करते है राजधानी पटना की जहाँ पेट्रोल 107.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर है. यहां भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. बिहार के अन्य जिलों में पेट्रोल-डीजल के रेट कुछ इस प्रकार हैं।

Sponsored

बिहार के प्रमुख शहरों में डीजल के रेट प्रति लीटर

  • दरभंगा 94.65 ₹/L
  • भागलपुर 95.18 ₹/L
  • गया 95.04 ₹/L
  • मुजफ्फरपुर 94.70 ₹/L
  • पूर्णिया 95.39 ₹/L
  • समस्तीपुर 94.35 ₹/L
  • वैशाली 94.49 ₹/L
  • मधुबनी 95.53 ₹/L
  • भोजपुर 94.91 ₹/L
  • सिवान 95.32 ₹/L
  • किशनगंज 96.10 ₹/L

बिहार के प्रमुख शहरों में पेट्रोल के रेट प्रति लीटर

  • दरभंगा 107.91 ₹/L
  • भागलपुर 108.49 ₹/L
  • पूर्णिया 108.52 ₹/L
  • गया 108.31 ₹/L
  • मुजफ्फरपुर 108.50 ₹/L
  • समस्तीपुर 107.24 ₹/L
  • वैशाली 107.75 ₹/L
  • मधुबनी 108.35 ₹/L
  • भोजपुर 108.17 ₹/L
  • सिवान 108.27 ₹/L
  • किशनगंज 109.47 ₹/L

SMS से कैसे जानें पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट

आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

Sponsored

इन स्टेप्स को करें फॉलो

आपको बताते चले कि देश कि तीन ऑयल मार्केटिंग कंपनी एचपीसीएल, बीपीसीएल और आईओसी हर दिन सुबह के 6 बजे के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत रिवाइज करती हैं। कंपनी द्वारा जारी नई रेट की जानकारी इन तेल कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।

Sponsored

Comment here