AccidentBankBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPATNAPoliticsSTATEUncategorized

मोकामा के राजेंद्र सेतु के समांतर सिक्स लेन पुल, अगले वर्ष तक हो जाएगा तैयार, तेजी से हो रहा काम

मोकामा के राजेंद्र सेतु के समांतर बन रहे 6 लेन पुल का निर्माण कार्य अगले वित्तीय वर्ष में पूरा हो जाने की संभावना जताई जा रही है बताया जा रहा है कि अभी फिलहाल दक्षिण में बनने वाले अप्रोच रोड के निर्माण की तकनीकी पेच फंसा हुआ है इसका मतलब साफ है कि अगले साल तक यह पुल बन जाएगा लेकिन अप्रोच रोड शायद ना बन सके बताया जा रहा है कि इस पेज को सुलझाने का जिम्मा लगभग 1 साल पहले आईआईटी गुवाहाटी को दिया गया था पर अब तक विशेषज्ञों की राय उपलब्ध नहीं हो पाई है बगैर अप्रोच रोड के पुल का निर्माण होने के बाद भी इस पुल पर परिचालन नही हो सकेंगी।

Sponsored

आपको बता दूं कि दक्षिणी हिस्सा हिस्सा होता घाट है दक्षिणी हिस्सा का एप्रोच रोड 2.30 किलोमीटर का है इस ढाई किलो मीटर के अप्रोच रोड में तीन रेलवे लाइन आ रही है इसीलिए तीन जगह पर आरोबी  का निर्माण कराया जाना है जो मूल योजना का हिस्सा है प्रस्तावित अप्रोच रोड का निर्माण बैंकमेंट पर होना है पर तीन आरोही के निर्माण की वजह से मुख्य अप्रोच रोड में तकनीकी तौर पर परिवर्तन की बात सामने आई है इसको लेकर एनआईए ने आईआईटी गुवाहाटी के साथ करार या निर्माण में बदलाव को ले तकनीकी ब्राह्मण विगत 1 वर्ष से अब तक लंबित है इसीलिए इस एप्रोच रोड का निर्माण अभी तक पक्का हुआ है।

Sponsored

 

 

 

input – daily bihar

Sponsored

Comment here