ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

मुज़फ़्फ़रपुर सहित बिहार से गुजरने वाली 12 ट्रेन आज रद्द है, देखिए पूरी लिस्ट

उत्तर बिहार से गुजरने वाली 12 ट्रेनें आज रहेंगी रद्द:आसनसोल-गोंडा एक्सप्रेस मऊ स्टेशन तक ही जाएगी; अवध असम एक्सप्रेस 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी : मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार से गुजरने वाली आज 12 से अधिक ट्रेनें रद्द रहेंगी। बताते चलें कि पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा रेलवे स्टेशन पर एनआई कार्य को लेकर 8 जून तक अलग-अलग दिन करीब 48 ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया गया था।

Sponsored

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

Sponsored

गाड़ी संख्या 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस, 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस, 11123 ग्वालियर-बरौनी मेल, 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल, अमृतसर से खुलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर शहिद एक्सप्रेस, 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस, 15707 कटिहार-अमृतसर, 15708 अमृतसर-कटिहार, 15273 रक्सौल आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस, आनंदविहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस, 15212 अमृतसर से खुलने वाली अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस,

Sponsored

Sponsored

15280 आनंदविहार-सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस, बापूधाम मोतिहारी से खुलने वाली 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनंदविहार चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस, हावड़ा से खुलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस, जम्मूतवी से खुलने वाली 15098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस, 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल रद्द रहेंगी।

Sponsored

इधर, मंगलवार को आसनसोल से खुलने वाली 13509 आसनसोल-गोंडा एक्सप्रेस का आंशिक समापन मऊ में किया जाएगा। जबकि, लालगढ़ से खुलने वाली 15909 लालगढ़-डिब्रुगढ़ अवध असम एक्सप्रेस 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

Sponsored

Comment here