ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

मढ़ौरा के पूर्व विधायक गिरफ्तार, बेटी की हत्या के लिए दी थी सुपारी जानें पूरा मामला…

अपनी ही बेटी की हत्या की सुपारी देने के मामले में पटना पुलिस ने मढ़ौरा के पूर्व विधायक सुरेंद्र शर्मा को छपरा के टाउन थाना इलाके स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया है. बेटी की दूसरी जाति के लड़के से शादी करने से पूर्व विधायक काफी नाराज थे. इसलिए उन्होंने अपनी ही बेटी की हत्या की सुपारी दे डाली. इस मामले में अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. हत्या के लिए उपयोग की गयी देसी पिस्टल व बाइक जब्त की जा चुकी है. कहा जा रहा है कि पूर्व विधायक ने इस काम के लिए 20 लाख की सुपारी दी थी.

Sponsored

कुख्यात शूटर अभिषेक सिंह भी गिरफ्तार

पूर्व विधायक के साथ उसके साथी ज्ञानेश्वर को भी पुलिस ने धर दबोचा है. यही नहीं, हत्या की सुपारी जिस कुख्यात शूटर अभिषेक सिंह उर्फ छोटे सरकार को दी गयी थी, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके भाई राहुल कुमार को भी पकड़ा है. पुलिस ने हत्या की सुपारी और डबल मर्डर सहित अन्य मामलों में कुल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिसकी जानकारी रविवार को सिटी एसपी ईस्ट प्रमोद कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.

Sponsored

कई मामलों का खुलासा किया

पकड़े गये इन अपराधियों ने ही पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के दोनों भाइयों की हत्या की थी. अपराधी बोरिंग रोड से बाइपास की तरफ बाइक से भागे थे. इसी क्रम में घेराबंदी कर बाइपास इलाके से अपराधियों को पकड़ा गया. वे कोई और नहीं बल्कि कुख्यात अभिषेक सिंह उर्फछोटे सरकार और इसका भाई राहुल था. रामकृष्णा नगर में किराये पर घर ले रखा था. वहीं ये दोनों सुपारी लेने के बाद अपने टारगेट को अंजाम देते थे. जब दोनों पकड़े गये और पूछताछ हुई तो चितरंजन शर्मा के दोनों भाइयों की हत्या से लेकर उनके रिश्तेदार की हुई हत्या से लेकर कई मामलों का खुलासा किया.

Sponsored

दूसरी जाति में शादी करने से गुस्से में थे पूर्व विधायक

पूर्व विधायक सुरेंद्र शर्मा की बेटी पटना में रहने वाले दूसरी जाति के एक युवक से प्यार करती थी. पिछले साल ही उसने प्रेमी से शादी कर ली थी. पटना के बोरिंग रोड इलाके में वो अपने पति के साथ रह रही है. रविवार को पटना के सिटी एसपी ईस्ट प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि पूर्व विधायक सुरेंद्र शर्मा की बेटी का बोरिंग रोड में एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान है. एक जुलाई की रात वहीं पर अपराधियों ने उनके ऊपर हमला किया था. उन्हें मारने की कोशिश हुई थी, पर वह सफल नहीं हो पाये. जब पुलिस को जानकारी हुई तो एसके पुरी थाने में केस दर्ज कर छानबीन हुई.

Sponsored

Comment here