ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

भारत में लॉन्च होगी MG की छोटी इलेक्ट्रिक कार, कम दाम में मिलेगा दमदार फीचर्स और बेहतरीन रेंज

भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री में काफी तेजी आई है, लेकिन सस्ती गाड़ियों की डिमांड अधिक है। सस्ती का मतलब जिस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 10 लाख रुपए से नीचे है। लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं कि महिंद्रा और अन्य कंपनियां 10 लाख रुपए से कम की कार मार्केट में लांच करेगी लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो सका है। अब जानकारी सामने आ रही है कि जल्द इंडिया में एमजी मोटर छोटी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती है। MG E230 कार में सिर्फ दो दरवाजे होंगे। आपको इस कार के लूक व संभावित फीचर्स के साथ ही बैटरी गंज के बारे में जानकारी देते हैं।

Sponsored

गत दिनों इंडिया में अपडेटेड एमजी जेडएस इल्केट्रिक व्हीकल फेसलिफ्ट लाने वाली एमजी मोटर इंडिया अगले शर्ष की शुरुआत में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार MG E230 2-Door EV पेश कर सकती है। हालांकि, इस बारे में ऑफिस वाली तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एमजी ई230 को ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक वीइकल प्लैटफॉर्म पर विकसित किया जाएगा। छोटी लगती गाड़ी में 20kWh का बैटरी दिया जा सकता है। सिंगल चार्ज में यह कार 150 किलोमीटर तक दूरी तय करेगी। वाटरप्रूफ वाली बैटरी होगी और इसे स्मार्ट मैनेजमेंट सिस्टम से लैस किया जाएगा।

Sponsored

भारतीय सड़कों के अनुसार तैयार किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें में वॉयस कमांड, अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, ऑटोमैटिक पार्किंग इंटरनेट ऑफ वीइकल, समेत कई स्टैंडर्ड फीचर्स के अलावे एबीएस, ईबीडी, डुअल एयरबैग्स और रियर पार्किंग जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाएंगे। एमजी की इस छोटी इलेक्ट्रिक गाड़ी को 10 लाख रुपये से कम प्राइस रेंज में पेश किए जाने की उम्मीद है।

Sponsored

Comment here